फिलिपींस सांप पकड़ना या पालना अपने आप में एक खतरनाक काम होता है। फिलिपींस में सांपों के एक विशेषज्ञ ने इससे भी आगे दावा कर डाला जो उनके लिए काल बन गया। पंगासिनान प्रांत के एक्सपर्ट ने भीड़ के सामने एक सांप को किस करने की कोशिश की लेकिन सांप ने उन्हें काट लिया और वहीं उनकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सांप को भी मार दिया। जीभ पर काटा 62 साल के बर्नार्डो अल्वारेज का दावा था कि वह सांप के जहर से ‘इम्यून’ हैं। यह कहते हुए उन्होंने एक कोबरा को उठा लिया था और भीड़ देखती रही। हालांकि, सांप को दिखाते हुए वह कुछ ज्यादा ही नजदीक ले आए और उसने अल्वारेज की जीभ पर काट लिया। अल्वारेज वहीं गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे।पुलिस और मेडिकलकर्मी फौरन उन्हें बचाने की कोशिश में पहुंचे लेकिन तब तक अल्वारेज की जान चली गई। सबसे जहरीले सांपों में से एक डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक अल्वारेज की बहन ने बताया कि उनके भाई को बचाने की कोशिश की गई लेकिन उत्तरी फिलीप कोबरा का जहर बहुत तेज था। हेल्थ ऑफिसर डॉ. ऐना डि गजमन के मुताबिक सांप के जहर से अल्वारेज को लकवा मार गया। इससे वह सांस नहीं ले पाए और उनका दिल बंद हो गया। इस कोबरा को दुनिया के सबसे ज्यादा सांपों में से एक माना जाता है। 30 मिनट में जाती है जान उत्तरी फिलीप कोबरा फिलपींस में पाया जाता है, खासकर टापुओं पर। इनकी लंबाई औसतन 1 मीटर होती है। ये 1.6 मीटर तक भी लंबे हो सकते हैं। ये सांप 3 मीटर दूर तक जहर का निशाना लगा सकते हैं। इनके काटने पर सिर में दर्द, चक्कर, उल्टी, पेट में दर्द, डायरिया और सांस लेने में दिक्कत हो जाती है। इसका शिकार बनने के 30 मिनट के अंदर जान जा सकती है। ये आमतौर पर मेंढक और चूहे जैसे जीव खाते हैं लेकिन कई बार दूसरे सांपों को भी अपना आहार बना लेते हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3kpop34
via IFTTT
No comments:
Post a Comment