लंदन कोविड-19 से लंबे समय तक पीड़ित रहे मरीजों की 10 अंग प्रणालियों में दो सौ से अधिक लक्षण देखे गए हैं। लंबे समय तक कोविड-19 से पीड़ित लोगों पर हुए सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के गुरुवार को प्रकाशित हुए नतीजों में यह जानकारी दी गई है। इस स्टडी को यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में किया गया है। संक्रमित मरीजों में दिखे ये लक्षण अध्ययन में सामने आया है कि ज्यादा समय तक कोविड से पीड़ित रहने वालों में जो लक्षण सबसे ज्यादा देखे गए उनमें थकान, शारीरिक एवं मानसिक श्रम करने के बाद उपजी समस्याएं और मानसिक कमजोरी शामिल है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों में दृष्टिभ्रम, त्वचा में खुजली, माहवारी चक्र में परिवर्तन, यौन समस्याएं, स्मृति दोष डायरिया तथा अन्य लक्षण भी देखे गए। लांसेट में प्रकाशित हुआ यह अध्ययन यूसीएल में सैंसबरी वेलकम केंद्र में मस्तिष्क वैज्ञानिक डॉ एथेना एक्रामी ने कहा कि लंबे समय तक कोविड से पीड़ित रहने पर सार्वजनिक रूप से बहुत चर्चा हो चुकी है, लेकिन ऐसे मरीजों पर व्यवस्थित अध्ययन बहुत कम हुआ है। इसलिए इन लक्षणों और समय के साथ उनके प्रभाव के बारे में बेहद कम जानकारी मिली है। यह अध्ययन लांसेट के ई क्लिनिकल मेडिसिन शोध पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। 56 देशों के 3,762 लोग हुए शामिल उन्होंने कहा कि इस अनुसंधान में हम वैश्विक स्तर पर कोविड से लंबे समय तक पीड़ित रहे लोगों के पास सीधे गए ताकि हम उन मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें जो कोविड से लंबे समय तक पीड़ित रहे हैं। यह ऐसे मरीजों पर किया गया अब तक का सबसे बड़ा अध्ययन है। कुल 56 देशों के 3,762 लोगों पर किये गए अध्ययन में उनकी 10 अंग प्रणालियों में 203 लक्षण देखे गए और इनमें से 66 लक्षण सात महीने तक देखे गए।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/36FVlMk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment