Monday, 2 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्‍लामाबाद अफगानिस्‍तान में तालिबान को सत्‍ता में लाने के लिए पूरी ताकत लगाए बैठे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को अपने ही देश में बड़ा झटका लगा है। पाकिस्‍तान का दिल कहे जाने वाले राजधानी इस्‍लामाबाद में युवाओं के एक दल ने रविवार को संसद के पास स्थित द लेक व्‍यू पार्क के अंदर अफगानिस्‍तान का राष्‍ट्रीय झंडा लहराना शुरू कर दिया। इस घटना के सामने आने के बाद पाकिस्‍तानी सुरक्षा एजेंसियां चौकन्‍नी हो गईं। जिस जगह पर यह अफगानी झंडा लहराया गया, वहां से कुछ ही दूरी पर संसद समेत देश की कई महत्‍वपूर्ण सरकारी इमारत स्थित हैं। बताया जा रहा है कि ये युवा तालिबान का सफेद झंडा भी लहरा रहे थे। डॉन अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि 20 से 25 युवाओं का समूह शाम को अफगानिस्‍तान और तालिबान के झंडे के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर दौड़े और युवाओं के साथ पूछताछ की। पार्क के अंदर अफगानिस्‍तान और तालिबान के झंडे लहराए गए पुलिस ने इस मामले में अभी कोई मामला नहीं दर्ज किया है। पुलिस ने माना कि पार्क के अंदर अफगानिस्‍तान और तालिबान के झंडे लहराए गए। बता दें कि अफगानिस्‍तान में जारी जंग में बड़ी संख्‍या में पाकिस्‍तानी मदरसों के जिहादी भी पहुंचे हैं। कई जिहादी अफगान सेना के साथ जंग में मारे भी गए हैं। इन्‍हें बलूचिस्‍तान और खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में दफनाया गया है। इस दौरान तालिबानी आतंकी भी मौजूद रहते हैं। यही नहीं पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए अफगानिस्तान की सरजमीं पर गोलीबारी की है। इस गोलीबारी में अफगानिस्तान के एक नागरिक घायल हो गया। इसके बाद से अफगान रक्षा मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कुछ दिनों पहले स्पिन बोल्डक इलाके में पाकिस्तानी सेना को अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार अफगानिस्तान की जमीन पर देखा गया था।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3C5aGEG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...