Wednesday 4 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

लंदन तारे क्यों टिमटिमाते हैं? आसमान को देखते हुए मासूम बच्चों ने यह सवाल कई बार किया होगा और विज्ञान में इसके कई जवाब भी हैं। अब एक नई स्टडी में सबसे अनोखी थिअरी दी गई है। इसके मुताबिक अगर ब्रह्मांड में अडवांस्ड एलियन रहते हैं, तो हो सकता है कि वे एक-दूसरे से बात करने के लिए तारों का इस्तेमाल करते हों और हम इसे समझ नहीं पाते। 'सीक्रेट मेसेज भेजते हैं एलियन' इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के क्वॉन्टम फिजिसिस्ट टेरी रुडॉल्फ ने यह थिअरी दी है कि एलियन सितारों के entangled फोटॉन का इस्तेमाल सीक्रेट मेसेज भेजने के लिए करते हैं। Entangled फोटॉन या क्वॉन्टम Entanglement तब होता है जब रोशनी के लिंक्ड पार्टिकल एक-दूसरे पर असर डालते हैं, भले ही वे कितनी ही दूर हों। आइंस्टाइन ने खारिज की थिअरी टेरी का कहना है कि इस तरह का संपर्क उन लोगों को समझ नहीं आएगा जो इसमें शामिल नहीं है और इसीलिए आज तक अपने ग्रह के बाहर जीवन को समझ नहीं पाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ऐल्बर्ट आइंस्टाइन इस थिअरी को खारिज कर चुके हैं लेकिन वैज्ञानिक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मुमकिन है या नहीं। कैसे करते हैं संपर्क? लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक एंटैंगलमेंट तब होता है जब लेजर बीम को क्रिस्टल से पास कराया जाता है। इससे फोटॉन बंट जाते हैं और ऐसे एंटैंगल्ड फोटॉन का जोड़ा बनाते हैं जो एक-दूसरे से दूर होते हैं। टेरी ने अपनी स्टडी में कहा है कि ये फोटॉन अरबों प्रकाशवर्ष तक ट्रैवल करते हैं और इस दौरान ये एक-दूसरे पर असर (quantum coherence) डालते रहते हैं। उनका कहना है कि इस तरह अडवांस्ड एलियन ब्रह्मांड में संपर्क करते हैं। वे सितारों से निकलने वाली रोशनी में फोटॉन का इस्तेमाल करते हैं। कोई और इन संकेतों को समझ न पाए, इसके लिए वे इन्हें छिपा भी लेते हैं और बाहर से देखने वालों को यह सामान्य लगता है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3xsPRzD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...