Wednesday 4 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

बीजिंग चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है और लाखों लोग इस महामारी से अब तक मारे जा चुके हैं। कोरोना वायरस के डेल्‍टा वेरिएंट से विश्‍वभर में तबाही मची हुई है। महासंकट की इस घड़ी में चीन ने कोरोना वायरस पर काबू पाने का दावा किया और कोविड-19 के गढ़ रहे वुहान शहर लेकर देश के अन्‍य हिस्‍सों में पार्टियों और जश्‍न का दौर शुरू हो गया। इस बीच चीन ने एक चूक कर दी और अब देश में वर्ष 2019 के बाद सबसे बड़ा कोरोना संक्रमण फैला है। कोरोना के खतरे को देखते हुए चीन ने बुधवार को अपने झांगजियाजेई शहर को सील की दिया है और शहर के स्थानीय नेताओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर रहा है। पिछले साल के शुरुआत में महामारी आने के बाद, चीन के लोग लगभग वायरस मुक्त जीवन व्यतीत कर रहे थे। अब ताजा संक्रमण में कोरोना वायरस 17 प्रांतों में फैल चुका है। चीन में स्थानीय संक्रमण के 71 नए मामले बुधवार को आए। चीन की एक चूक अब उसे पड़ रही बड़ी भारी चीन ने कोरोना वायरस को मात देने के लिए हर तरफ कड़ा घेरा बना रखा है। अक्‍सर हजारों लोगों की लगातार टेस्टिंग होती रहती है। इन सबके बावजूद डेल्‍टा वेरिएंट ने उसके घेरे को तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चीन में कोरोना के ताजा मामले की शुरुआत मास्‍को से आई एक उड़ान के जरिए हुआ। मध्‍य जुलाई में चीन के पूर्वी शहर नानजिंग स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मास्‍को से एक यात्री विमान उतरा था। इस विमान में सवार 7 लोग कोरोना वायरस के डेल्‍टा वेरिएंट से संक्रमित थे। इन यात्रियों से एयरपोर्ट की सफाई करने वाले लोगों में कोरोना वायरस फैल गया। सफाई स्‍टाफ से कुल 9 लोग 20 जुलाई से अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों से कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से उन लोगों तक पहुंच गया जो एयरपोर्ट पर आए थे। यह एयरपोर्ट एक बड़ा यातायात हब है। कुछ सप्‍ताह के अंदर ही डेल्‍टा वेरिएंट नानजिंग से 1900 किमी दूर हैनान द्वीप तक पहुंच गया। अब दोबारा संक्रमण के फैलने से देश में हाईअलर्ट है। हवाई अड्डे से फैला संक्रमण देश के 17 प्रांतों तक पहुंच चुका है। इनमें से आधे मामले तटीय प्रांत जियांग्शु में आए हैं जिसकी राजधानी नानजिंग है। झांगजियाजेई शहर संक्रमण के केंद्र के तौर पर उभर रहा वुहान में वर्ष 2019 के आखिर में कोविड-19 का पहला मामला आया था और यहां बड़े पैमाने पर की गई जांच से पता चला है कि इनकी समानता जियांग्सु में मिले मामलों से है। संक्रमण के ये मामले वायरस के डेल्टा स्वरूप के हैं, जो बहुत संक्रामक है। वहीं, झांगजियाजेई शहर भी संक्रमण के केंद्र के तौर पर उभर रहा है जहां के प्राकृतिक दृश्यों ने ‘अवतार’ फिल्म को प्रेरित किया था। इसके मद्देनजर प्रशासन ने रविवार को शहर को सील करने का आदेश दिया। इसके बाद मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया कि स्थानीय निवासी या पर्यटक अब शहर को छोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं। स्थानीय सरकार की कम्युनिस्ट पार्टी की अनुशासन समिति ने बुधवार को स्थानीय अधिकारियों की सूची जारी की जिनकी कार्रवाई का महामारी को रोकने पर ‘नकारात्मक प्रभाव’ हुआ और जिनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। झांगजियाजेई शहर में गत एक सप्ताह में कोविड-19 के 19 मामले आ चुके हैं। वहीं तीन ऐसे संक्रमित हैं जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है और उनकी गिनती अलग से की जाएगी। शंघाई सरकार के अखबार के मुताबिक झांगजियाजेई में आए मामलों से कम से कम पांच प्रांतों में संक्रमण फैला। वहीं नानजिंग के करीबी शहर यांगझोउ में मंगलवार को 126 नए मामले आए। पिछले सप्ताह प्रशासन ने अति आवश्यक कार्यों को छोड़ बाकी यात्रियों के लिए पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया रोकने की घोषणा की थी जिसे राष्ट्रीय आव्रजन प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार को प्रेस वार्ता में दोहराया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/37nPDz3
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...