वॉशिंगटन SpaceX ने चींटियों, एवोकाडो और मानव आकार की रोबोटिक भुजा की एक खेप को रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर भेजी और यह सोमवार को केंद्र तक पहुंचेगी। एक दशक के भीतर नासा के लिए कंपनी की तरफ से भेजी गई यह 23वीं खेप है। पुनर्चक्रित फाल्कन रॉकेट ने नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से तड़के उड़ान भरी। ड्रेगन कैप्सूल (अंतरिक्षयान) को भेजने के बाद पहला चरण का बूस्टर SpaceX के नवीनतम महासागरीय मंच ‘अ शॉर्टफॉल ऑफ ग्रेविटास” पर उतरा। ताजा खाना लेकर रवाना हुआ रॉकेटSpaceX के संस्थापक एलन मस्क ने दिवंगत विज्ञान कथा लेखक इयान बैंक्स और उनकी संस्कृति श्रृंखला को श्रद्धांजलि में बूस्टर-रिकवरी यानों के नामकरण की अपनी परंपरा को जारी रखा। यह यान 4,800 पाउंड (2,170 किलोग्राम) से अधिक आपूर्ति एवं प्रयोग संबंधी सामग्रियों और अंतरिक्ष केंद्र के सात अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एवोकाडो, नींबू और यहां तक कि आइसक्रीम सहित ताजा भोजन ले जा रहा है। परीक्षण के लिए भेजे गए पौधे‘गर्ल स्काउट्स’ चींटियों, नमकीन झींगा और पौधों को परीक्षण विषयों के रूप में भेज रहे हैं, जबकि विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक माउस-ईयर क्रेस फूल के बीज भेज रहे हैं जो आनुवंशिक अनुसंधान में इस्तेमाल किया जाने वाला एक छोटा फूल वाला खरपतवार है। स्टारलिंक का यूजरबेस 1 लाख तक पहुंचादूसरी ओर Elon Musk की SpaceX समर्थित सैटेलाइट सर्विस कंपनी Starlink ने अभी तक करीब 1 लाख टर्मिनल भेज दिए हैं। यानी कंपनी का अभी तक 1 लाख यूजर्स का बेस बन चुका है। Elon Musk के ट्वीट्स से यह पता चला है कि कंपनी अब 14 देशों में अपनी सर्विस उपलब्ध करा रही है। Starlink ने बताया है कि पिछले महीने 10,000 ग्राहक जुड़ने से अब कंपनी के पास 1 लाख ग्राहक का यूजरबेस हो गया है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3sXOaty
via IFTTT
No comments:
Post a Comment