Wednesday, 25 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब ने मंगलवार को भारत समेत 20 देशों से आने वाले यात्रियों को राहत देते हुए देश में सीधे प्रवेश पर लगी रोक को हटा लिया। कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद सउदी अरब ने फरवरी में कई देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी थी। विदेश मंत्रालय की एजेंसी ने कहा कि सिर्फ उनके देश में वैक्सीन की पूरी डोज लगवाने के बाद बाहर गए यात्रियों को सीधे प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सऊदी सरकार की ओर से सऊदी अरब के नागरिकों, विदेशी राजनयिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और उनके परिवारों को राहत दी गई है। इन देशों से यात्रियों को मिली राहतदेश में अब तक कुल 8,497 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को कोरोना के चलते सात लोगों की मौत दर्ज की गई। एजेंसी ने कहा कि देश में प्रवेश करने वाले यात्रियों की पूरी तरह जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हैं। यात्रा प्रतिबंध का सामना करने वाले देशों में भारत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, मिस्र, तुर्की, अर्जेंटीना, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, वियतनाम, अफगानिस्तान और लेबनान शामिल हैं। इन नियमों का रखें खास ख्यालनए नियम उन यात्रियों पर भी लागू होता है जिन्होंने सऊदी अरब की यात्रा से पहले 14 दिनों में 20 में से किसी भी देश से होकर यात्रा की है। कई यात्री दुबई को ट्रांजिट हब के रूप में इस्तेमाल करते हैं। यहां से वे उन देशों के लिए उड़ान पकड़ते हैं जहां के लिए सऊदी अरब से सीधी फ्लाइट नहीं है। प्रतिबंध लागू होने के बाद यह सुविधा भी बंद हो गई थी। फरवरी में प्रतिबंध लगाते हुए सऊदी अरब के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं तो वायरस पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा। किन्हें मिलेगी सऊदी अरब में एंट्रीसऊदी अरब ने पहली बार 14 मार्च 2020 में देश में आने-जाने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया था। सऊदी में प्रवासी समुदाय के नेताओं और व्यापारियों ने किंगडम के इस निर्णय की सराहना की है। नया नियम केवल उन विदेशियों पर लागू होगा जिनके पास वैध रेजिडेंसी परमिट (इकामा) है और सऊदी अरब से कोरोना वायरस के टीके की दो खुराक लेने के बाद एग्जिट और रीएंट्री वीजा पर किंगडम छोड़ दिया है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3yajeHi
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...