Sunday, 1 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

लंदन लंदन में एक शख्स की किस्मत रातोंरात चमक गई। सड़क के किनारे से खरीदे एक टूटे पुराने चम्मच को शख्स ने एक नीलामी में 12 गुना अधिक दाम पर बेचा और देखते ही देखते लखपति बन गया। ब्रिटिश टैब्लॉइड, द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक शख्स को पुराना और टूटा हुआ चम्मच 'अद्भुत' लगा और उसने इसे खरीद लिया। 13वीं शताब्दी का चांदी का चम्मचउसने इस पुराने चम्मच को 90 पैसे में खरीदा था। उसे लगा कि यह चम्मच एक प्रचीन कीमती वस्तु है। बाद में उसने क्रूकर्न, सरमसेट के लॉरेंस नीलामीकर्ता से संपर्क किया और नीलामी के लिए चम्मच का रजिस्ट्रेशन कराया। वह लॉरेंस ऑक्शनर्स की ओर से पुष्टि का इंतजार कर रहा था। लॉरेंस ऑक्शनर्स के सिल्वर एक्सपर्ट्स एलेक्स बुचर ने जांच की और पाया कि 5 इंच का यह चम्मच 13वीं शताब्दी के आखिर का है और चांदी का बना है। 2 लाख में बिका पुराना चम्मचबुचर ने एक अनुमान के अनुसार चम्मच की कीमत 51,712 रुपए बताई थी। इसके बाद चम्मच को ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा गया और धीरे-धीरे नीलामी में इसकी कीमत बढ़ती चली गई। चम्मच के लिए लाखों रुपए की पेशकश की गई। नीलामी के अंत में चम्मच आखिरकार 197,000 रुपए में बिका। कर और अतिरिक्त शुल्क के साथ प्राचीन चम्मच की कीमत 2 लाख रुपए को पार कर गई। शौक के रूप में खरीदा चम्मचचम्मच के बारे में बात करते हुए, बुचर ने कहा कि खोजकर्ता चांदी का जानकार नहीं है लेकिन कुछ लोग शौक के रूप में कार बूट की नीलामी में जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि विक्रेता ने मुझे एक प्यारा ईमेल लिखा था, जिसमें उसने लिखा कि वह अपनी बेटी के साथ ऑनलाइन बिक्री को देख रहा था और उसे इसकी कीमत पर विश्वास ही नहीं हुआ।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3j80bYN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...