Friday 27 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्लामाबाद पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है। पाकिस्तानी सेना के प्रॉपगैंडा विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) के प्रमुख डायरेक्टर जनरल बाबर इफ्तिखार ने भारत पर आतंकी हमले करवाने का भी आरोप लगाया है। इफ्तिखार ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है। पाक सेना की तारीफों के पुल बांधे रावलपिंडी में अपने संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि वह अफगानिस्तान में उभरती स्थिति और पाकिस्तान के आगामी खतरों पर आज बात करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगी सीमा की सुरक्षा करने के लिए आवश्यक उपाय करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सेना के 2014 के ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब और ऑपरेशन रद-उल-फसाद का भी जिक्र किया। 'पाक को नुकसान पहुंचाने के लिए भारत ने किया निवेश' पाकिस्तानी प्रॉपगैंडा मास्टर और डीजी आईएसपीआर बाबर इफ्तिखार ने अफगानिस्तान में भारत की भूमिका को लेकर भी खूब बयानबाजी की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने अफगानिस्तान में जो भी निवेश किया और जिस तरह का प्रभाव उन्होंने विकसित किया, वह सब पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया था। पाक सेना के डीजी आईएसपीआर ने भारत पर आतंकी संगठनों के सांठ-गांठ का भी आरोप लगाया। 'भारत ने अफगान नेताओं के मन में जहर बोया' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत ने अफगान नेतृत्व, सेना और खुफिया एजेंसी के दिमाग में जहर भर दिया था। जिसके कारण पाकिस्तान के हर बार संपर्क करने पर अफगान नेतृत्व ने पाकिस्तान के बारे में नकारात्मक बयानबाजी की। बाबर ने इमरान खान के पुराने राग को छेड़ते हुए कहा कि अफगानिस्तान का राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने के लिए आईएसआईएस, टीटीपी जैसे आतंकवादी संगठनों के साथ भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ की मदद कर रहा था। 'भारत को कटघरे में खड़ा करने की मांग' पाक सेना के इस प्रचार प्रमुख ने शेखी बघारते हुए कहा कि अगर उन्होंने अपना काम किया होता, तो वे आज जो हो रहा है, उसे स्वीकारने के लिए तैयार होते। इसलिए भारत की भूमिका बेहद नकारात्मक है और मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत को कटघरे में खड़ा करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हालात बिगाड़ने वालों द्वारा निभाई गई नकारात्मक भूमिका के बारे में दुनिया को बार-बार आगाह कर रहा था।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3B9V3uy
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...