काबुल अफगानिस्तान में तालिबान शासन लौटने के बाद महिलाओं के अधिकारों को लेकर चिंता बढ़ गई है। हालांकि आतंकी समूह अपना 'उदार' चेहरा दुनिया को दिखा रहा है लेकिन महिलाओं और लड़कियों को लेकर तालिबान का रवैया किसी से छिपा नहीं है। यही कारण है कि तालिबान की 'सबसे बड़ी दुश्मन' कमर गुल को लेकर चिंता बढ़ गई है। कमर गुल की मौजूदा स्थिति का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। गूगल और सोशल मीडिया पर कमर गुल के बारे में पिछले साल की खबरें उपलब्ध हैं जो शायद तालिबान को पसंद न आएं। तालिबान के खिलाफ बनी शेरनीतालिबान अपने दुश्मनों की तलाश कर रहा है और उन्हें सजा दे रहा है। पिछले साल 16 वर्षीय की कमर गुल ने अफगानिस्तान के घोर प्रांत में तालिबान आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया कि उनकी रूह भी कांप गई। कमर गुल अपने माता-पिता की हत्या करने वाले तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ शेरनी बन गईं और AK-47 उठाकर तीन आतंकियों को भून डाला। उनकी इस बहादुरी की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी और इसलिए तालिबान के सत्ता में वापस आने से उनके लिए खतरा पैदा हो गया है। लड़ाकों को गोलियों से भूनापिछले साल 17 जुलाई को रात एक बजे अफगानिस्तान के घोर प्रांत में तालिबान आतंकवादी गुल के घर में घुस गए उनके माता-पिता को मार डाला। इसके बाद कमर गुल बाहर निकलीं और AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। कमर गुल के साथ उनका भाई भी मौजूद था। करीब एक घंटे तक चली गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए। बाद में दूसरे लड़ाके भी गुल के घर आए लेकिन गांववालों की मदद से सरकार के समर्थकों ने गनफाइट के बाद उन्हें भगा दिया। बाद में अफगान सुरक्षाबल कमर गुल और उनके भाई को सुरक्षित स्थान पर लेकर चले गए थे। महिलाओं के बुरे दिन का नाम 'तालिबानी राज'आज तालिबान भले ही महिलाओं को काम वापस लौटने के लिए कह रहा है, सरकार में शामिल होने का न्योता दे रहा है लेकिन 20 साल पहले अपने पिछले शासनकाल में इस समूह ने क्रूरता की सभी हदें पार कर दी थीं। महिलाओं का अकेले घर से बाहर निकला, उनका पढ़ाई करना, जॉब करना, सड़क पर किसी अनजान से बात करना सब कुछ प्रतिबंधित था। कुछ जगहों पर इसके संकते मिलने शुरूभी हो गए हैं। तालिबानियों ने सरकारी टीवी चैनल की एंकर खादिजा अमीन को बर्खास्त कर दिया था। उनकी जगह पर एक पुरुष तालिबानी एंकर को बैठाया गया था।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3mH6V3i
via IFTTT
No comments:
Post a Comment