
काबुल कनाडा के पूर्व मंत्री और अफगानिस्तान में राजदूत रह चुके क्रिस अलेक्जेंडर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 'बेशर्म झूठा' करार दिया है। यही नहीं क्रिस ने दुनिया से अपील की कि तालिबान को बढ़ावा देने के लिए इमरान खान पर प्रतिबंध लगना चाहिए। क्रिस ने तालिबान आतंकियों के पाकिस्तान सीमा पर इंतजार करने की तस्वीर पोस्ट करके कहा कि अगर कोई यह कहता है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई में शामिल नहीं है तो वह इस छद्म युद्ध में सहअपराधी है। क्रिस ने इमरान खान के बारे में कहा, 'यह व्यक्ति पूरी तरह से धोखेबाज है। एक बेशर्म झूठा है जिसके अंदर कोई क्षमता नहीं है और कपटी है जो दशकों तक तालिबान को बढ़ावा देने वाले मूर्खों में शामिल है।' उन्होंने कहा कि इमरान खान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरह से एक 'अछूत' हैं। वह केवल कठोर प्रतिबंधों के हकदार हैं। कनाडा के पूर्व मंत्री के इस बयान पर पाकिस्तान सरकार भड़क उठी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्रिस का बयान अफगान शांति वार्ता को लेकर बनी समझ के साथ धोखा है। पाकिस्तान ने दावा किया कि क्रिस का बयान जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता है। पाकिस्तान ने क्रिस के बयान की कड़ी निंदा की। पाकिस्तान के इस बयान पर क्रिस ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि इमरान खान और पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के नाजायज, निराधार और भ्रामक दावे उन सभी के साथ बेइमानी है जिन्होंने अफगान शांति और स्थिरता के लिए काम किया था। कनाडाई मंत्री ने तालिबान आतंकियों का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। बता दें कि पाकिस्तान और उनके प्रधानमंत्री पर कई अफगान नेता तालिबान की खुलकर मदद करने का आरोप लगा चुके हैं। कई पाकिस्तानी सैनिक और आतंकी अफगानिस्तान में जंग लड़ते हुए देखे गए हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इमरान खान के सामने ही पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी थी। उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले दिनों कहा था कि अफगानिस्तान की बिगड़ती स्थिति के लिए उनके देश के खिलाफ बार-बार आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इमरान ने कहा कि इस्लामाबाद हमेशा शांति और अपने पड़ोसी के लिए एक समावेशी सरकार की स्थापना चाहता है, क्योंकि यह दोनों देशों की भलाई के लिए होगा। इस्लामाबाद में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान तालिबान का प्रवक्ता नहीं है और न ही इसका इससे कोई लेना-देना है कि आतंकवादी समूह अफगानिस्तान में क्या कर रहा है। इस बीच अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने रविवार को कहा कि तालिबान को पाकिस्तान से पूरी मदद मिल रही है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2WLh583
via IFTTT
No comments:
Post a Comment