Wednesday, 1 September 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल करीब 20 साल तक जंग लड़ने के बाद अमेरिकी सेनाएं अफगानिस्‍तान से लौट चुकी हैं। अमेरिका की इस शर्मनाक हार के बाद जिस तस्‍वीर सबसे ज्‍यादा चर्चा हो रही है, वह है अफगानिस्‍तान से लौटे आखिरी अमेरिकी सैनिक क्रिस दोनाहुए। अमेरिकी सेना में मेजर जनरल क्रिस दोनाहुए की प्‍लेन पर चढ़ने की तस्‍वीर को अमेरिका के विरोधी सुपर पावर की पराजय के प्रतीक के रूप में पेश कर रहे हैं। हालांकि हकीकत इससे उलट है और मेजर जनरल क्रिस अमेरिकी सेना के लिए 'बाहुबली' की तरह से हैं जो अब तक 17 बार विभिन्‍न संकटों से उबार चुके हैं। अपनी राइफल झुकाए मेजर जनरल क्रिस के आखिरी सी-17 प्‍लेन पर चढ़ने की यह तस्‍वीर दुनियाभर में वायरल हो गई है। मेजर जनरल क्रिस 82वें एयरबॉर्न डिव‍िजन के कमांडर हैं। अफगानिस्‍तान से सबसे आखिर में निकलकर वह अब इतिहास का अभिन्‍न हिस्‍सा बन गए हैं। एयरबॉर्न डिविजन के कमांडर के रूप में अपनी भूमिका के बारे में मेजर जनरल क्रिस ने एक मीडिया संगठन से कहा था, 'यह बहुत ही सुखद और नतीजों से भरा और सबसे अच्‍छा जॉब है जिसे मैंने अभी तक किया है। मैंने कई आसान काम किए हैं लेकिन मैं आप से कह सकता हूं कि यह सबसे शानदार काम है।' अब तक 17 बार संकटमोचक की भूमिका निभाई मेजर जनरल क्रिस ने अमेरिका के सैन्‍य अकादमी से स्‍नातक की पढ़ाई की है। उन्‍हें इन्‍फैंट्री ब्रांच में सेकंड लेफ्टिनेंट के रूप में वर्ष 1992 में नियुक्‍त किया गया था। मेजर जनरल क्रिस को गत अगस्‍त महीने में अफगानिस्‍तान रवाना किया गया था ताकि काबुल एयरपोर्ट को सुरक्षित तरीके से खाली किया जा सके। वह भी तब जब अफगानिस्‍तान को खाली करने की 31 अगस्‍त की समयसीमा नजदीक आ रही थी। इससे पहले वह पेंटागन में ज्‍वाइंट चीफ्स ऑफ स्‍टॉफ के विशेष सहायक रह चुके थे। अमेरिकी सेना के लिए मेजर जनरल क्रिस हनुमान की तरह से हैं। उन्‍होंने अब तक अफगानिस्‍तान, इराक, सीरिया, उत्‍तरी अफ्रीका और पूर्वी यूरोप में 17 बार संकटमोचक की भूमिका निभाई है। अब उनकी घर वापसी की तस्‍वीर को अमेरिकी हार की प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। पेंटागन की ओर से जारी इस तस्‍वीर को अब तक 14 हजार से ज्‍यादा बार रीट्वीट किया गया है और 64 हजार लोगों ने लाइक किया है। विमान के रवाना होने से पहले साथियों को दिया यह आखिरी संदेश अफगानिस्‍तान से वापसी के समय में मेजर जनरल क्रिस के चेहरे पर कोई भाव नहीं थे। उनकी तस्‍वीर को नाइट विजन डिवाइस की मदद से लिया गया है। अफगानिस्‍तान से लौटते समय उन्‍होंने आखिरी बार तालिबान के कमांडरों से बात की और उन्‍हें बताया कि अमेरिकी सेना आखिरकार जा रही है। उन्‍होंने विमान के रवाना होने से पहले अपने साथियों से आखिरी संदेश कहा, 'बहुत अच्‍छा काम किया। मुझे आप सभी पर गर्व है।'


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3zBpJ7F
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...