
ब्रातिस्लावा इंस्टाग्राम की एक मॉडल और उसके पति पर पुलिस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस का आरोप है कि दोनों एक हाई प्रोफाइल ड्रग्स गैंग के सदस्य हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारी मात्रा में Methamphetamine, हथियार और हजारों यूरो कैश बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 30 साल की मॉडल Zuzana Plackova भी शामिल हैं। पति पत्नी ने खारिज किए आरोपसोमवार को अधिकारियों ने स्लोवाकिया के Bratislava स्थित मॉडल के अपार्टमेंट पर छापा मारा। इस दौरान कई अवैध वस्तुओं के बरामद किए जाने के बावजूद प्लाकोवा और उनके पति रेने स्ट्रॉज तमाम आरोपों को खारिज करते रहे। प्लाकोवा इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर हैं और 'Queen Plackova' नाम के उनके हैंडल पर करीब 787,000 फॉलोवर्स हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर वह अपनी आलीशान जिंदगी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर आलीशान जिंदगीउनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जिनमें वह द्वीपों पर छुट्टियां मनाते, प्राइवेट जेट में सवारी करते और महंगे कपड़ों और हैंडबैग के साथ नजर आती हैं। पुलिस ने खुलासा किया है कि छापेमारी में 9 किलो से ज्यादा methamphetamine जब्त किया गया है जिससे 90,000 सिंगल डोज ली जा सकती हैं। इसके अलावा हथियार, गोलियां, सिगरेट और 70,000 यूरो से ज्यादा कैश भी मिला है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी से कमाई का दावाप्लाकोवा और उनके पति ड्रग्स लेने या बेचने के आरोपों को खारिज कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों को कोकिन और मेथ बेचने वाले गिरोह के सदस्यों के रूप में नामित किया है। स्लोवाकिया में प्लाकोवा एक मशहूर हस्ती हैं। वह 2012 में टीवी रिएलिटी शो 'Hotel Paradise' में नजर आई थीं। मॉडल का दावा है कि उसकी कमाई 'Queen Collagen' नाम की उसकी ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी से होती है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3otJj33
via IFTTT
No comments:
Post a Comment