
वॉशिंगटन कुछ हफ्ते पहले ऐमजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस अंतरिक्ष की सैर करके लौटे हैं। वह अपनी कंपनी Blue Origin के न्यू शेपर्ड स्पेसक्राफ्ट में सफर करके लौटे। हालांकि, अब कंपनी के करीब दो दर्जन कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि बेजोस एक 'टॉक्सिक' माहौल बना रहा हैं। इन लोगों का कहना है कि बेजोस को जिताने के लिए इस हद तक काम करा रही है कि उसे लोगों की सुरक्षा तक का ख्याल नहीं है। 'मस्क-ब्रैंसन से थी रेस' डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों का कहना है कि Tesla के मालिक Elon Musk और Virgin समूह के मालिक रिचर्ड ब्रैन्सन से स्पेस रेस में जीतने के लिए बेजोस का पूरा ध्यान था। उन्होंने बताया है कि टॉप लेवल मीटिंग में यह सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता था कि मस्क या रिचर्ड कब स्पेस में जाने वाले हैं। यहां तक कि सुरक्षा की भी नजरअंदाज किया गया क्योंकि इससे काम की रफ्तार धीमी हो जाती। कंपनी की एंप्लॉयी कम्यूनिकेशन के पूर्व हेड अलेग्जेंडरा ऐबरम्स ने इस बारे में सीबीएस मॉर्निंग्स को बताया है कि पहले सब आराम से चल रहा था लेकिन फिर जेफ यह देखकर परेशान होने लगे कि मस्क और रिचर्ड आगे निकल रहे हैं। 'सुरक्षा को किया गया नजरअंदाज' इसका दबाव लीडरशिप से नीचे तक आने लगा। आखिर में रिचर्ड सबसे पहले बेजोस से सिर्फ 11 दिन पहले आगे निकल गए और मस्क खुद गए ही नहीं। इन कर्मचारियों का कहना है कि बेजोस की यात्रा देखना तक मुश्किल हो गया था क्योंकि उन्हें सुरक्षा की चिंता थी। उनका यहां तक कहना थी कि अगर उन्हें खुद Blue Origin के रॉकेट में जाना होता तो वे नहीं जाते। कंपनी के इंजिनियरों ने बताया है कि समय पर काम पूरा होना सुरक्षा से ज्यादा जरूरी था। डर था, दोहराया न जाए हादसा इन कर्मचारियों का कहना है कि साल 2018 में कंरनी के रॉकेट्स के इंजिन से जुड़ीं 1000 समस्याएं सामने रखी गई थीं लेकिन उन्हें किसी ने नहीं सुना। उन्हें डर था कि कहीं नासा के चैलेंजर जैसा हादसा फिर न दोहराया जाए। सवाल उठाया गया है कि क्या ऐसे कमर्शल इकाइयों को ज्यादा लोग स्पेस में ले जाने और गलतियां दोहराने की इजाजत देनी चाहिए जिनसे पहले हादसे हुए? नासा जनता को जवाबदेह है लेकिन Blue Origin जैसी प्राइवेट कंपनी नहीं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Y6B9T4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment