Saturday 30 October 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला को लोग खूब दुआएं दे रहे हैं। दरअसल महिला ने अपने दादा को खुश करने के लिए पियानो बजाया क्योंकि उनके दादा को अल्जाइमर नाम की बीमारी है और उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता। यहां तक कि वह अपनी पोती को भी नहीं पहचानते। यह दृश्य देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की आंखों में आंसू आ गए। वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर्स शीला अवे ने पोस्ट किया था। उन्होंने कहा कि उनके दादा 93 साल के हैं और हर 10 मिनट में उनसे पूछते हैं कि वह कौन हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वह पियानो बजाती हुई नजर आ रही हैं। उनके दादाजी चुपके से देखते हैं कि कौन पियानो बजा रहा है? वीडियो पर टेक्स्ट लिखकर आता है, 'वह सोच रहे हैं कि यह अजनबी महिला कौन है जो मेरा पियानो बजा रही है...'। कुछ देर दरवाजे पर खड़े रहने के बाद दादाजी कमरे में आते हैं और शीला के पास खड़े हो जाते हैं और शीला पियानो बजाना जारी रखती हैं। 'दादाजी मुझसे पूछते हैं कि मैं कौन हूं'वीडियो में दादाजी के चेहरे की खुशी इस बात का सबूत है वह पियानो का आनंद ले रहे हैं। दादाजी शीला की परफॉर्मेंस को 'थम्स अप' देते हैं और पियानो का लुत्फ उठाने के लिए सोफे पर बैठ जाते हैं और कुछ देर बाद वह सो जाते हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए शीला ने लिखा, 'मेरे दादाजी 93 साल के हैं और उन्हें अल्जाइमर है। वह मेरा नाम नहीं जानते, मैं कहां रहती हूं और मैं कौन हूं। हम खुशी के एक पल को बांट रहे हैं, जहां याददाश्त की कोई भूमिका नहीं है।' वीडियो देखकर भावुक हुआ सोशल मीडियाउन्होंने लिखा, 'जिंदगी बहुत छोटी है। प्यार के लिए जगह बनाएं और अपने प्रिय लोगों के साथ इस पल का मजा उठाएं।' भावुक करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 42,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई सोशल मीडिया यूजर इसे देखकर भावुक हो गए तो कुछ ने अपने अनुभव भी साझा किए।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3jQKvKz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...