
अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक भारतीय बच्चे को करीब 3.6 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है। 16 साल के प्रित्विक सिन्हाद पिछले साल स्टेज फोर रेनल फेल्योर से जूझ रहे थे। उन्होंने अस्पतााल से ही RISE स्कॉलरशिप के लिए चुना गया था। प्रित्विक दुनियाभर के उन हजारों लोगों से एक हैं जो इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करते हैं मगर UAE से सिर्फ एक विजेता चुना जाता है। UAE के पीएम ने खुद दिया था भरोसाजन्म से ही प्रित्विक की किडनी 50% काम नहीं करती। पिछले साल उनकी तबीयत बिगड़ गई और अर्जेंट किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ी। उनके मामले को UAE के उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री व दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने पर्सनली देखा। उन्होंने चिट्ठी लिखकर प्रित्विक को भरोसा दिलाया कि उन्हें बेस्ट इलाज मिलेगा। जनवरी 2021 में प्रित्विक को तब नई जिंदगी मिली जब दुबई के पहले पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट में लाइव डोनर ने उन्हें किडनी दी। छोटी उम्र में बड़े-बड़े काम कर चुके हैं प्रित्विक प्रित्विक तीन किताबें लिख चुके हैं। उनकी पहली किताब When Dinosaurs Roamed the Earth तब छपी जब वह सिर्फ 7 साल के थे। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वह आगे एस्ट्रोबायोलॉजी और एस्ट्रोफिजिक्स पढ़ना चाहते हैं। 14 साल की उम्र में वह दुनियाभर के उन 45 रिसर्चर्स में से एक थे जिनका चयन न्यूयॉर्क में होने वाले वर्ल्ड साइंस फेयर में हिस्सा लेने के लिए किया गया था।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3vX0PhJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment