
बीजिंग पिछले साल मई से भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख की सीमा पर तनाव बढ़ता रहा। नतीजतन हिंसक झड़प भी हुई जिसमें भारतीय सैनिक भी शहीद हुए। इसके बाद दोनों देशों के बीच बातचीत का दौर चलता रहा लेकिन सीमा पर से सेना पीछे करने को लेकर ठोस समाधान नहीं निकाला जा सका है। इसी बीच अब चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने एक नया वीडियो रिलीज किया है। यह उसी जगह पर बनाया गया था जहां पिछले साल जून में गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 20 भारतीय सैनिकों की जान चली गई थी। चीन ने अपने 'शहीद दिवस' के दिन यह वीडियो रिलीज किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबकि PLA के वेस्टर्न थिअटर कमांड ने चीनी सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है। जान गंवाने वाले सैनिकों को किया याद रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में नदी के किनारे सैकड़ों PLA सैनिक खड़े दिखाई दे रहे हैं और सैन्य नारे लगा रहे हैं। वीडियो के साथ कहा गया है कि राष्ट्रीय शहीद दिवस पर शिनजियांग मिलिट्री कमांड के अधिकारी और सैनिक उस जगह पर गए और उन हीरोज और उनकी विरासत को याद किया। आगे कहा गया है आपने अपना जीवन देश के सम्मान की रक्षा में बलिदान कर दिया। हम अपने जवानों को पहाड़ जितना बड़ा वचन निभाने के लिए बलिदान कर देते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां चेन हॉन्गजुन, चेन शियांगगॉन्ग, शिआओ सियुआन और वान्ग झुरान को याद किया गया। एक हिस्से में दिखा गया कि सैनिक मशीन गन के सामने सिर झुकाकर मौन खड़े हैं। बैकग्राउंड में यह भी लिखा है, 'अपनी खूबसूरत मातृभूमि का एक इंच भी नहीं छोड़ना है।'
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Y5pRhU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment