इस्लामाबाद भारत को हिंद महासागर में घेरने में जुटा चीन लगातार पाकिस्तान को नए-नए हथियार दे रहा है। एक दिन पहले ही चीन ने पाकिस्तान को पहली टाइप-054 स्टील्थ युद्धपोत सौंपा है। दावा किया जा रहा है कि यह युद्धपोत आसानी से किसी भी रडार को चकमा दे सकता है। इसमें लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें और और एक मिनट में कई राउंड फायरिंग करने वाला अत्याधुनिक तोप भी लगा हुआ है। 2017 में चीन और पाकिस्तान ने की थी डील पाकिस्तान और चीन ने टाइप-054 युद्धपोतों के लिए साल 2017 में डील की थी। इस करार के तहत पहला पोत पिछले साल अगस्त में तैयार हुआ था। जिसके बाद लगभग एक साल तक इसका समुद्री परीक्षण किया गया है। पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीन का बनाया हुआ यह युद्धपोत इतना धुआं छोड़ता है कि उसे आसानी से डिटेक्ट किया जा सकता है। हालांकि, बाद में चीन ने इस युद्धपोत के इंजन में काफी सुधार किया है। चीनी सेना में ऐसे 30 युद्धपोत तैनात टाइप-054 युद्धपोत चीनी नौसेना का मुख्य आधार है। इस तरह के कम से कम 30 युद्धपोत चीनी नौसेना में तैनात हैं। नेवल मिलिट्री स्ट्डीज रिसर्च इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ रिसर्च फेलो झांग जुनशे ने कहा कि नया फ्रिगेट टाइप 054ए पर आधारित है और यह चीन का सबसे उन्नत फ्रिगेट(लड़ाकू पोत) है। टाइप-054 फ्रिगेट शिप को शंघाई के हुडोंग झोंगहुआ शिपयार्ड में तैयार किया गया है। इन हथियारों से लैस है टाइप 054 युद्धपोत इस युद्धपोत में अत्याधुनिक सरफेस, सब सरफेस और एंटी एयर हथियार लगे हुए हैं। इस युद्धपोत में इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, एयर और जमीनी निगरानी के लिए उपकरणों और सेंसर को लगाया जाएगा। इसके अलावा युद्धपोत में अत्याधुनिक युद्ध प्रबंधन सिस्टम लगा है जिससे पाकिस्तानी नेवी की लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। यही नहीं इस युद्धपोत के आने के बाद पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी। पाकिस्तान ने चीन के साथ 7 अरब डॉलर की डील की बता दें कि चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती गहराती हुई नजर आ रही है। चीन के बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव में चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर एक अहम हिस्सा है, दोनों देशों के बीच सैन्य हथियारों को लेकर भी कई डील हुई हैं। चीन से मिल रहे युद्धपोत से पाकिस्तानी नौसेना बेहद घातक हो जाएगी जो भारत के लिए खतरे की घंटी है। इसके अलावा चीन कई अन्य हथियार पाकिस्तानी नौसेना को दे रहा है। इसके लिए पाकिस्तान ने चीन के साथ 7 अरब डॉलर की डील की थी। चीन से 8 पनडुब्बी खरीद रहा पाकिस्तान फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए चीनी डिजाइन पर आधारित टाइप 039 बी युआन क्लास की पनडुब्बी खरीद रही है। डीजल इलेक्ट्रिक चीन की यह पनडुब्बी पाकिस्तान की नौसैनिक ताकत में इजाफा करने में सक्षम है। जिसमें एंटी शिप क्रूज मिसाइल लगी होती हैं। यह पनडुब्बी एयर इंडिपैंडेंट प्रपल्शन सिस्टम के कारण कम आवाज पैदा करती है। जिससे इसे पानी के नीचे पता लगाना बहुत मुश्किल होता है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3qk5yJF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment