इस्लामाबादपाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची के एक वीडियो रिपोर्टर नाजिम जोखियो की हत्या के मामले में रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) ने स्वतंत्र जांच की मांग की है। खबरों के मुताबिक नाजिम ने अपनी वीडियो रिपोर्ट में खाड़ी से अवैध शिकार के लिए पाकिस्तान आने वाले अरबों को लेकर खुलासा किया था। आरएसएफ का कहना है पत्रकार की हत्या के पीछे जो भी हैं उनकी पहचान की जानी चाहिए और उन्हें न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए। नाजिम ने ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा था, 'मुझे डर नहीं है। मुझे धमकियां मिल रही हैं और मैं माफी नहीं मांगूंगा।' इसके कुछ घंटे बाद ही उनका शव बरामद किया गया था, जिस पर मारपीट और यातनाओं के निशान थे। 3 नवंबर को कराची के पूर्वी जिले मालिर में दोपहर लगभग 2:30 बजे उनका शव मिला था। जोखियो ने कहा था कि उन्हें पिछले वीडियो को लेकर धमकी दी जा रही थी जिसे उन्होंने ऑनलाइन पोस्ट किया था। इसमें शिकारियों को 'विदेशी मेहमानों' के लिए शिकार पार्टी का आयोजन करते दिखाया गया था। पाकिस्तान में हूबारा बस्टर्ड के शिकार पर बैनआरएसएफ की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो तब खत्म होता है जब एक आदमी कैमरे के पास आता है और धमकी देते हुए उसे पकड़ लेता है। जोखियो ने संकटग्रस्त प्रजाति एशियाई हूबारा बस्टर्ड के शिकार पर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से वीडियो बनाया था। बस्टर्ड बर्ड का शिकार पाकिस्तान में आधिकारिक तौर पर प्रतिबंधित है। इसके बावजूद अरब के शाही परिवार के सदस्यों को इसकी अनुमति दी जाती है। जोखियो पूरे मामले को उजागर करने के लिए कई "विदेशी मेहमानों" के आगमन को कवर करने गए थे। पाकिस्तानी नेता ने पत्रकार को बुलाया था घर रिपोर्ट के मुताबिक वह सिंध विधानसभा के सदस्य जाम ओवैस गोहराम जोखियो बुलावे पर जंगशाही इलाके पहुंचे थे। कई धमकियों के बाद पाकिस्तानी नेता ने जोखियो को अपने घर विवाद को खत्म करने के लिए बुलाया था। 2 नवंबर की दोपहर ओखियो यहां पहुंचे। यह आखिरी बार था जब चश्मदीदों ने जीवित देखा था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने नाजिम जोखियो को पीट-पीटकर मार डालने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3GZqawo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment