
इस्लामाबाद भारत और पाकिस्तान भले ही एक जमीन के दो टुकड़े हों लेकिन दोनों में जमीन आसमान का अंतर है। चाहें बात संसाधनों की हो, अर्थव्यवस्था की हो या फिर प्रतिभाओं की, भारत के आगे पाकिस्तान का कोई स्थान नहीं है। हाल ही में भारत के पराग अग्रवाल को ट्विटर के सीईओ के रूप में चुना गया है। इसके बाद से ही लोग दुनिया की दिग्गज कंपनियों के सुपरबॉस के रूप में भारतीय प्रतिभाओं का लोहा मान रहे हों फिर चाहें वह गूगल हो या माइक्रोसॉफ्ट। एक ओर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को सुंदर पिचाई, पराग अग्रवाल और सत्य नडेला जैसे लोगों की वजह से जाना जाता है। तो वहीं पाकिस्तान की पहचान एक ऐसे मुल्क के रूप में होती है जो आतंकवाद और दहशतगर्दों को पनाह देता है। पाकिस्तान के भी कुछ चेहरे पूरी दुनिया में जाने जाते हैं लेकिन ये न ही युवा हैं और न ही प्रतिभावान। बल्कि इनमें उन मोस्ट वांटेड आतंकवादियों का नाम शामिल है जिन्हें अमेरिका, ब्रिटेन और भारत जैसे देशों में तो आतंकवादी माना जाता है लेकिन पाकिस्तान में ये आजाद घूमते हैं। भारत को गौरवान्वित कर रहे ये चेहरेपत्रकार नाइला इनायत ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें भारत और पाकिस्तान के कुछ ऐसे चेहरे शामिल हैं जिन्हें पूरी दुनिया जानती है। भारत की ओर से इसमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल का नाम शामिल है। पाकिस्तान के आतंकवादी दुनियाभर में कुख्यातवहीं पाकिस्तान की ओर से लश्कर-ए-तैयबा की नींव रखने वाला हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर, मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी और हिजबुल मुजाहिदीन का मुखिया सैयद सलाहुद्दीन जैसे मोस्ट वांटेड आतंकवादियों का चेहरा इस ट्वीट में देखा जा सकता है। इस ट्वीट पर लोगों ने पाकिस्तान पर कटाक्ष किया और लिखा कि 'आतंकवाद' की कैटेगरी में भारत पाकिस्तान को कभी नहीं हरा पाएगा, 'मुबारक हो'।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3rnJmig
via IFTTT
No comments:
Post a Comment