Tuesday 30 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन दुनिया के सबसे अमीर शख्स, स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की स्पेस में दिलचस्पी किसी से छिपी नहीं है। वह खुद को अंतरिक्ष की रेस से अलग मानते हैं क्योंकि मस्क 'अंतरिक्ष की सीमा' के बजाय मंगल पर जाने का सपना देखते हैं। उनके स्पेस प्रोजेक्ट्स की बड़े पैमाने पर तारीफ भी होती है और आलोचना भी। मस्क के आलोचकों में एक नाम अमेरिकी सांसद बर्नी सैंडर्स का भी है जो अक्सर ट्विटर पर मस्क पर निशाना साधते रहते हैं। इस बार सैंडर्स ने बिना नाम लिए एलन मस्क के स्पेस प्रोजेक्ट पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'क्या होगा अगर हम अरबपतियों को उनके अंतरिक्ष के शौक को पूरा करने में पैसा देने के बजाय पृथ्वी पर काम करने वाले लोगों में निवेश करें?' ऐसा नहीं है कि मस्क की अंतरिक्ष में दिलचस्पी पहली बार आलोचना का शिकार हुई है। इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने भी स्पेस में निवेश में रूचि नहीं दिखाई थी। बिल गेट्स ने ली एलन मस्क पर चुटकी अमेरिकन टॉक शो में गेट्स ने कहा था कि वह स्पेस के बजाय धरती पर बीमारियों को जड़ से मिटाने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। उन्होंने कहा, 'स्पेस? हमारे पास पृथ्वी पर करने को बहुत कुछ है।... मेरा ध्यान मलेरिया और एचआईवी जैसी बीमारियों और उन्हें जड़ से मिटाने के उपायों पर है।' बीते दिनों एलन मस्क ने टेस्ला के कुछ शेयर्स बेच दिए थे जिससे उनके पास 5 अरब डॉलर (करीब 37,176 करोड़ रुपए) कैश आ गया है। हालांकि मस्क ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह इस रकम का क्या करेंगे। लेकिन चैरिटी संगठनों में इस बात की चर्चा है कि वह इसका एक बड़ा हिस्सा दान कर सकते हैं। बर्नी बनाम मस्क का इतिहास पुरानाचैरिटी में उनके रेकॉर्ड को देखते हुए माना जा रहा है कि वह टैक्स बचाने के लिए इस तरह का नाटक कर रहे हैं। ट्विटर पर भी इसे लेकर एक बहस शुरू हो गई थी। बर्नी सैंडर्स ने चुटकी लेते हुए अपने ट्विटर पर लिखा था कि अमीर लोगों को अपने हिस्से के टैक्स का भुगतान करना चाहिए। इस पर मस्क ने कहा, 'बर्नी, आप क्या चाहते हैं कि मैं अपने और शेयर बेचूं? इस पर कुछ कहिए।' साथ ही उन्होंने 80 वर्षीय सांसद के बारे में लिखा, 'मैं भूल जाता हूं कि आप अभी भी जिंदा हैं।'


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3llJ2wE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...