लाहौर पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के छह आतंकवादियों को बरी कर दिया है। इन लोगों को निचली अदालत ने टेरर फाइनेंसिंग मामलों में दोषी ठहराया था। हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को रद्द करते हुए सभी आतंकवादियों को बरी कर दिया। लश्कर ए तैयबा का मुखौटा संगठन है एलईटी हाफिज सईद के नेतृत्व वाला जमात-उद-दावा प्रतिबंधित (एलईटी) का मुखौटा संगठन है। एलईटी 2008 के मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार आतंकवादी संगठन है। हमले में छह अमेरिकियों सहित 166 लोग मारे गए थे। हाफिज सईद खुद संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल है। अप्रैल में निचली अदालत ने सुनाई थी सजा पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के जेयूडी के इन आतंकवादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद लाहौर की आतंकवाद-निरोधी अदालत ने इस साल अप्रैल में जमात-उद-दावा के वरिष्ठ नेताओं-प्रो. मलिक जफर इकबाल, याह्या मुजाहिद (जेयूडी के प्रवक्ता), नसरुल्ला, समीउल्लाह और उमर बहादुर को नौ-नौ साल की कैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने हाफिज अब्दुल रहमान मक्की (सईद का बहनोई) को छह महीने की जेल की सजा सुनाई थी। टेरर फाइनेंसिंग का दोषी पाए गए थे निचली अदालत ने इन नेताओं को आतंकवाद के वित्तपोषण (टेरर फाइनेंसिंग) का दोषी पाया था। वे धन इकट्ठा कर लश्कर-ए-तैयबा को अवैध रूप से धन मुहैया करा रहे थे। अदालत ने आतंकवाद के वित्तपोषण के माध्यम से एकत्र किए गए धन से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का भी आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को रद्द किया अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मुख्य न्यायाधीश मुहम्मद अमीर भट्टी और न्यायमूर्ति तारिक सलीम शेख की खंडपीठ ने जेयूडी के छह आतंकवादियों के खिलाफ सीटीडी की प्राथमिकी मामले में निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया, क्योंकि अभियोजन पक्ष संदेह से परे प्रतिवादियों के खिलाफ आरोप साबित करने में विफल रहा। अधिकारी ने कहा कि खंडपीठ ने जमात-उद-दावा नेताओं की याचिका को यह कहते हुए स्वीकार कर लिया कि अभियोजन पक्ष के गवाह का बयान विश्वसनीय नहीं है क्योंकि कोई सबूत नहीं है। जेयूडी के वकील की दलील-लश्कर से कोई संबंध नहीं जमात-उद-दावा के नेताओं के वकील ने लाहौर उच्च न्यायालय को बताया कि याचिकाकर्ताओं के अल-अनफाल ट्रस्ट का प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के साथ कोई संबंध नहीं है। विधि अधिकारी ने दलील दी कि सवालिया घेरे में आया ट्रस्ट लश्कर-ए-तैयबा के लिए मुखौटा के रूप में काम कर रहा था और याचिकाकर्ता ट्रस्ट के पदाधिकारी थे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ENPoMz
via IFTTT
No comments:
Post a Comment