Saturday, 6 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

तेल अवीव ईरान और इजरायल के बीच परमाणु हथियारों को लेकर तनाव चरम पर है। दोनों देश पिछले कई दिनों से अलग-अलग देशों के साथ हवाई अभ्यास भी कर रहे हैं। इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के पूर्व खुफिया प्रमुख अमोस याडलिन ने ईरान को हमले की चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा है कि इजरायल के अंदर वो ताकत है कि वह जब चाहे तब ईरान पर हमला कर सकता है। पहले भी कई बार इजरायल के ऊपर ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमला करने के आरोप लग चुके हैं। परमाणु समझौता बातचीत पर निर्भर है कार्रवाई अमोस याडलिन आईडीएफ सैन्य खुफिया निदेशालय के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं। उन्होंने 103FM रेडियो के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि ईरान के परमाणु समझौते में वापसी वर्तमान में जारी बातचीत पर निर्भर करती है। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान के खिलाफ इजरायल की जवाबी कार्रवाई भी इसी बातचीत पर टिकी है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायली सरकार के लिए इसका फैसला करना आसान नहीं होगा। इजरायल के पास ईरान पर हमले की पूरी क्षमता उन्होंने जोर देकर कहा कि इजरायली सेना के पास ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बर्बाद करने की पूरी क्षमता है। वह ईरान पर जब चाहे तब हमला भी करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि लेकिन, बड़ी चुनौती ईरान को मारना नहीं, बल्कि इसके जवाब में क्या आता है उसे संभालना है। इजरायल के इस पूर्व खुफिया प्रमुख का इशारा ईरान की जवाबी कार्रवाई की तरफ था। इजरायल को ईरान के जवाबी कार्रवाई का डर? याडलिन ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि हमले के बाद इजरायल को किन विशिष्ट चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन, ईरान ने इजरायल को बार-बार चेतावनी दी है कि उसकी ओर से किसी भी गलती की कीमत उनके देश को महंगी पड़ेगी। आईडीएफ के पूर्व इंटेलिजेंस चीफ ने कहा कि ईरान को परमाणु समझौते में लौटाने में अमेरिका की विफलता इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट को हमले का आदेश देने के लिए मजबूर कर सकती है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2YkWuIH
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...