Thursday 11 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

तेहरान ईरान के महाबली बॉडी बिल्‍डर सजाद घरीबी दुनियाभर में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। सजाद का महाकाय शरीर जहां लोगों को डरा रहा है, वहीं उनकी बेजोड़ ताकत लोगों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर रही है। इसी वजह से लोग उन्‍हें हॉलीवुड सुपरहीरो 'हल्‍क' के नाम से बुला रहे हैं जो अपार ताकत के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है। सजाद के वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर देखे जा रहे हैं। हल्‍क एक ऐसा सुपरहीरो है जो मार्वल की फिल्‍मों में अक्‍सर दिखाई देता है और अपनी बेजोड़ शारीरिक ताकत, स्‍पीड, स्‍टेमिना के लिए जाना जाता है। सजाद का शरीर इस तरह का है कि वह उन्‍हें उनकी उम्र के अन्‍य बॉडी बिल्‍डर्स से खास बनाता है। साल 2019 में सजाद ने मिक्‍स्‍ड मार्शल आर्ट की दुनिया में कदम रखा था। रिंग में उनका मुकाबला ब्राजील के विरोधी बॉडी बिल्‍डर से हुआ था। बॉडी बिल्‍डर मार्टिन से होने जा रहे मुकाबले पर दुनियाभर की नजरें अब अगले वर्ष दो अप्रैल को उनका महामुकाबला लंदन में मार्टिन फोर्ड से होने जा रहा है और वह अभी से इसकी तैयारी कर रहे हैं। ईरानी 'हल्‍क' के दुनिया के सबसे डरावने बॉडी बिल्‍डर मार्टिन से होने जा रहे मुकाबले पर दुनियाभर की नजरें हैं। सजाद ने इस महाजंग की तैयारी के लिए जो वीडियो इंस्‍टाग्राम पर डाले हैं, वे काफी चौकाने वाले हैं। इन वीडियो में नजर आ रहा है कि सजाद दीवार पर पंच कर रहे हैं और तरबूज को दबाकर मसल दे रहे हैं। एक वीडियो में वह कार खींच रहे हैं और दूसरे वीडियो में लोहे को मोड़ रहे हैं। जब लोगों ने यह आरोप लगाया कि आपके फोटो और वीडियो फर्जी हैं तो उन्‍होंने हड्डी को एक झटके में तोड़ने का वीडियो पोस्‍ट किया। एक अन्‍य वीडियो के कैप्‍शन में सजाद ने लिखा कि हां यह निजी है। दुनियाभर में फैले मेरे समर्थक और स्‍पांसर मुझे प्रेरित करते हैं। उन्‍होंने कहा कि अलग परिस्थितियां महत्‍वपूर्ण नहीं हैं और ईरानी हल्‍क आपको 2 अप्रैल का मुकाबला दिखाने के लिए कभी नहीं रुकेगा।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3D9gmxz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...