नई दिल्ली/ओटावा कनाडा में दुनिया की पहली मरीज सामने आई है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह की वजह से बीमार पड़ी है। 70 साल की इस महिला को सांस लेने में तकलीफ है। इसके अलावा, उसे कई और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। महिला का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि उसकी बीमारी की वजह जलवायु परिवर्तन से पैदा हालात हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि डॉक्टरों को किसी मरीज की बीमारी की वजहों में क्लाइमेट चेंज शब्द का इस्तेमाल करना पड़ा। ब्रिटिश कोलंबिया में डॉक्टर काएल मेरिट ने महिला का इलाज किया। उन्होंने अपनी डायग्नोसिस रिपोर्ट में लिखा - दस साल में यह पहला मौका है, जब मुझे लगा कि मरीज की बीमारी की वजह क्लाइमेट चेंज है। महिला डायबीटीज और दिल की भी मरीज है। बता दें कि पिछले दिनों ग्लासगो में हुए COP-26 क्लाइमेट समिट में भी दुनियाभर में बढ़ते तापमान और लू का मामला उठाया गया था। 'सिर्फ लक्षणों का इलाज हल नहीं' डॉ. मेरिट ने आगाह किया कि अगर लक्षणों के आधार पर ही इलाज करते रहे और बीमारी की तह तक नहीं गए, तो हालात और बिगड़ेंगे। मरीज की बीमारी का पता जून में लगा। उस वक्त लू चल रही थी। उन्हें हाइड्रेटेड रखना भी मुश्किल हो रहा था। देश में हालात इतने खराब थे कि अकेले ब्रिटिश कोलंबिया में 500 लोगों की मौत हो गई। हवा की क्वॉलिटी 53 गुना तक खराब हो गई थी।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3H7xx59
via IFTTT
No comments:
Post a Comment