Monday, 15 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

मास्‍को रूस ने अंतरिक्ष में उपग्रह को तबाह करने वाले एक हथियार (ASAT)का परीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि इस टेस्‍ट के दौरान रूस ने अपने एक पुराने कॉसमॉस- 1408 को उड़ा दिया है। इस उपग्रह में विस्‍फोट से बड़े पैमाने पर मलबा निकला जिससे अंतरिक्ष में चक्‍कर काट रहे अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन के यात्रियों की जान पर संकट बन आया। उन्‍हें खुद को बचाने के लिए सोमवार को अपने ट्रांसपोर्ट स्‍पेसक्राफ्ट में शरण लेनी पड़ी। रूस के इस खतरनाक कदम से अमेरिका भड़क उठा है। यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि रूस ने इस हथियार का कब परीक्षण किया लेकिन इस संबंध में पहली खबर सोमवार को सामने आई। रूस की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍पेस स्‍टेशन के पास से इस सैटलाइट का मलबा बेहद करीब से गुजरा। इस पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रहे विशेषज्ञों ने बताया कि प्रत्‍येक 90 मिनट या उसके बाद रूसी सैटलाइट का मलबा स्‍पेस स्‍टेशन के पास से गुजरा। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍पेस स्‍टेशन के पास से गुजरा मलबा रूस की स्‍पेस एजेंसी रोसकोसमोस ने इस बात की पुष्टि की है कि स्‍पेस स्‍टेशन के पास से मलबा गुजरा है। नासा के एस्ट्रोनॉट मार्क वंदे हेई ने नासा के मिशन कंट्रोल से कहा, 'पागलपन से भरे लेकिन पूरी तरह से समन्‍वय से भरे दिन के लिए धन्‍यवाद। आपने हर परिस्थिति के लिए जो जानकारी दी, उसके लिए हम आपके प्रयास की प्रशंसा करते हैं।' उधर, रूस के इस घातक हथियार परीक्षण से अमेरिका भड़क गया है। अमेरिका के स्‍पेस कमांड ने कहा कि उसे बाहरी स्‍पेस में मलबे के पैदा होने के बारे में जानकारी है। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि यह मलबा रूस के एंटी सैटलाइट वेपन के इस्‍तेमाल की वजह से पैदा हुआ है। उसने कहा कि हम मलबे के इलाके का पता लगा रहे हैं और आगे भी यह सुनिश्चित करेंगे कि स्‍पेस में उपग्रह भेजने वाले सभी देशों को कोई खतरा होने पर तुरंत आगाह करेंगे। इस बीच विशेषज्ञों और विश्‍लेषकों का कहना है कि इस बात के संकेत हैं कि रूस ने एंटी सैटलाइट वेपन का इस्‍तेमाल किया है। अंतरिक्षयात्रियों को मलबे के बारे में चेतावनी दी गई विशेषज्ञों का कहना है कि रूस का यह उपग्रह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍पेस स्‍टेशन से बस थोड़ा ही ऊंचाई पर था। इसी वजह से स्‍पेस स्‍टेशन मलबे की चपेट में आया और आगे अभी यह बना रहेगा। इस खबर के आने से पहले एक और खबर आई थी कि अंतरिक्षयात्रियों को मलबे के बारे में चेतावनी दी गई थी। इसके बाद वे एक स्‍पेसक्राफ्ट में छिप गए थे जो आपातकालीन स्थिति में धरती पर वापस आने के लिए बनाया गया है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3qHzlMy
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...