
लंदन ब्रिटेन में लीवरपूल के महिला अस्पताल के बाहर टैक्सी में हुए ब्लास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक टैक्सी राउंड अबाउट के पास आती दिख रही है। थोड़ी दूर आगे बढ़ने के बाद कार में ब्लास्ट हो जाता है। ब्लास्ट के बाद कार आग की लपटों में पूरी तरह से घिरने के बाद खाक हो जाती है। घटना के बाद लोग टैक्सी ड्राइवर डेविड पैरी की काफी तारीफ कर रहे हैं। ड्राइवर पैरी भी इस ब्लास्ट में आंशिक रूप से घायल हो गया। स्यूसाइड बॉम्बर को कैब के भीतर ही लॉक किया मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ड्राइव डेविड पैरी ने स्यूसाइड बॉम्बर को अपनी कैब के भीतर ही लॉक कर दिया। ऐसे में कार में बैठा व्यक्ति बाहर नहीं निकल सका। पैरी ने ना सिर्फ अपनी जिंदगी को खतरे में डाला बल्कि अपनी रोजी रोटी का जरिया टैक्सी को भी दांव पर लगा दिया। इस तरह टैक्सी ड्राइवर ने लिवरपूल महिला अस्पताल के बाहर कई लोगों की जिंदगी बचा ली। लोग सोशल मीडिया पर ड्राइवर पैरी को रियल हीरो बताते हुए काफी तारीफ कर रहे हैं। पत्नी ने कहा मेरे पति का बचना चमत्कारटैक्सी में विस्फोट के बाद सुरक्षित बच निकले टैक्सी ड्राइवर की पत्नी रकेल इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रही है। हादसे घायल होने के बाद ड्राइवर पैरी का अस्पताल में इलाज हुआ। अब वह पूरी तरह से ठीक है। टैक्सी ड्राइवर की पत्नी ने एक फेसबुक पोस्ट में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ देवदूत मेरे पति की रक्षा कर रहे थे। रकेल ने अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों और पुलिस अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया। सरकार ने आतंकी घटना घोषित कियारविवार को लिवरपूल महिला अस्पताल के बाहर हुए इस विस्फोट को प्रशासन ने आतंकवादी घटना घोषित किया है। विस्फोट करने की मंशा का अभी पता नहीं चल सका है। आतंकवाद रोधी पुलिस ने मामले की जांच को अपने हाथ में ले लिया है और खुफिया एजेंसी ‘एमआई5’ भी मामले को देख रही है। इस बारे में पुलिस ने पहले तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। आतंकवाद रोधी पुलिस उत्तर पश्चिम के प्रमुख रस जैक्सन ने कहा कि चौथे संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि टैक्सी के यात्री ने ‘आईईडी’ बनाया था जिसमें विस्फोट हो गया।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ox4Tlr
via IFTTT
No comments:
Post a Comment