Monday, 15 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग वर्चुअल तरीके से मिल रहे हैं। लंबे वक्‍त से इन दो नेताओं की मुलाकात का दुनिया को इंतजार था। ताइवान, व्‍यापार युद्ध से लेकर कई अहम मुद्दे हैं जिनपर अमेरिका और चीन की सोच मेल नहीं खाती। मुलाकात की शुरुआत में दोनों नेताओं ने बड़ी सतर्कता से एजेंडा पेश किया। चिनफिंग ने जहां बाइडन को 'पुराना दोस्‍त' बताया तो अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि उन्‍हें 'और फॉर्मल' हो जाना चाहिए। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, बाइडन ने चिनफिंग से कहा क‍ि 'आप और मैं कभी एक-दूसरे के साथ इतने फार्मल नहीं रहे हैं।' बड़े जोश में बोले थे चिनफिंग पर... मुलाकात की शुरुआत में चिनफिंग ने इंटरप्रेटर के जरिए कहा, 'राष्‍ट्रपति जी, आपको देखकर अच्‍छा लगा। हम पहली बार वर्चुअली मिल रहे हैं। यह आमने-सामने की मुलाकात जितना अच्‍छा तो नहीं है, फिर भी मैं अपने पुराने दोस्‍त को देखकर खुश हूं।' अपनी बारी में बाइडन ने कहा, 'शायद मुझे और औपचारिक तरीके से शुरुआत करनी चाहिए, हालांकि आप और मैं कभी भी एक-दूसरे से इतने औपचारिक नहीं रहे हैं।' रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से अबतक बड़ी ईमानदारी और खुलकर बात की है। जो बाइडन ने चिनफिंग से साफ शब्‍दों में कहा, 'हम कहां असहमत हैं, उसे लेकर स्‍पष्‍ट और ईमानदार होना पड़ेगा।' उन्‍होंने कहा, 'हम मानते हैं और मैंने व आपने इस बात में बात भी की है - सारे देशों को नियमों के हिसाब से ही चलना होगा और क्‍यों अमेरिका हमेशा हमारे हितों और मूल्‍यों और अपने साथियों व पार्टनर्स के लिए खड़ा होगा।' साफ एजेंडे के साथ चिनफिंग से मिल रहे हैं बाइडनदोनों पक्ष उन क्षेत्रों का जिक्र कर ही रहे थे जिनपर दोनों देशों को बातचीत करने की जरूरत है कि तभी बाइडन ने मानवाधिकार और हिंद प्रशांत क्षेत्र का मुद्दा उठा दिया। चीन के यहां और दक्षिण चीन सागर में आक्रामक रुख से एशिया में अलग तनाव बरकरार है। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान चिनफिंग ने कहा कि चीन 'अमेरिका-चीन के रिश्‍तों को सकरात्‍मक दिशा में ले जाने के लिए तैयार' है। उन्‍होंने कहा कि यह जरूरी है कि दोनों देश एक दूसरे का सम्‍मान करें। चिनफिंग ने बाइडन से कहा, 'हमें अपने घरेलू और बाहर के कामकाज को ठीक से चलाना चाहिए। चीन के अधिकारियों ने पहले कहा था कि ताइवान, बातचीत के लिए उनका प्रमुख मुद्दा होगा। चीन की सेना के ताइवान के पास लड़ाकू जेट विमानों को भेजने के बाद से वहां तनाव बढ़ गया है। चीन, स्व-शासित ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3Doz8Ba
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...