Sunday, 7 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

बीजिंग चीन के रेगिस्तान में सैटेलाइट से ली गईं तस्वीरों ने अमेरिका में तहलका मचाया हुआ है। इन तस्वीरों में चीनी सेना के टॉरगेट रेंज में अमेरिकी युद्धपोतों और एयरक्राफ्ट कैरियर के मॉडल दिखाई दिए हैं। तकलामाकन रेगिस्तान में बने इन मॉडल को लेकर दावा किया जा रहा है कि चीनी सेना इन पर हमले का अभ्यास कर रही है। एयरक्राफ्ट कैरियर अमेरिका के फोर्ड क्लास का है, जबकि युद्धपोत आर्ले बर्क क्लास के हैं। फोर्ड क्लास को अमेरिका का सबसे आधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर माना जाता है। सैटेलाइट इमेज ने खोली चीन की पोल यूएसएनआई न्यूज ने सैटेलाइट इमेज से आधार पर बताया है कि मध्य चीन में रूओकियांग क्षेत्र के रेगिस्तान में फोर्ड क्लास के और कम से कम दो अर्ले बर्क क्लास के विध्वंसकों की फुल स्केल आउटलाइन बनाई गई है। 2013 में प्रकाशित हुईं मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह साइट चीन की एक पुरानी टॉरगेट रेंज के नजदीक है। इसका इस्तेमाल चीनी सेना के एयरक्राफ्ट कैरियर किलर DF-21D एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलों के शुरुआती संस्करणों का परीक्षण करने के लिए किया जाता था। अमेरिकी नौसेना के खिलाफ ताकत बढ़ा रहा चीन नए खुलाने से पता चला है कि चीन अमेरिकी नौसेना के युद्धपोतों और एयरक्राफ्ट कैरियर्स के खिलाफ अपनी क्षमता बढ़ाने में जुटा हुआ है। फारस की खाड़ी में ईरान के बनाए अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर के मॉडल के उलट चीन का यह निर्माण ज्यादा वास्तविक लग रहा है। ये दोनों देश अमेरिका की नौसैनिक क्षमता से डरे हुए हैं। अमेरिका के पास 11 एयरक्राफ्ट कैरियरों से सुसज्जित दुनिया की सबसे मजबूत नौसेना है। सपाट जमीन पर बने हुए हैं ये मॉडल मैक्सार की तस्वीरों से पता चला है कि चीन ने अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर का यह मॉडल एक सपाट जमीन पर बनाया हुआ है। इसमें कैरियर्स की तरह कोई लिफ्ट, वेपन सिस्टम या लड़ाकू विमानों को नहीं सजाया गया है। इसी इलाके में अमेरिका के दो विध्वंसक युद्धपोतों के मॉडल भी बनाए गए हैं। इनमें पोल को खड़ा कर लक्ष्य को दूर से हिट करने की कोशिश भी की जा रही है। रेल लाइन बिछा कर रहा टॉरगेट की प्रैक्टिस बताया जा रहा है कि चीन के इस टॉरगेट एरिया में एक व्यापर रेल लाइन भी बिछी हुई है। 9 अक्टूबर को ली गई मैक्सार की तस्वीर में 6 मीटर चौड़ी रेल में व्यापक उपकरण के साथ 75 मीटर लंबा लक्ष्य दिखाई दिया है। सैटेलाइट इमेज से यह स्पष्ट हो रहा है कि चीन ने इस क्षेत्र का पारंपरिक रूप से बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के लिए उपयोग किया है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3CUiCZn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...