Monday, 15 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काहिरा मिस्र के दक्षिणी इलाके में स्थित अस्‍वान शहर में भारी तूफान के बाद बिच्‍छुओं की सेना निकल आई और उसने स्‍थानीय लोगों पर हमला कर दिया। इस भीषण हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और 500 अन्‍य घायल हो गए हैं। आलम यह है कि दुनिया के ये सबसे खतरनाक बिच्‍छू सड़कों और लोगों के घरों में घुस गए हैं। ये हमले गवर्नर के कार्यालय के पास पहाड़ी इलाके की ओर भी हुए। इस महासंकट को देखते हुए डॉक्‍टरों की छुट्टियों को रद कर दिया गया है। मिस्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के एक प्रतिनिधि ने बताया कि बिच्‍छुओं के काटने के बाद 89 लोगों को अस्‍वान यूनिवर्सिटी के अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा है। यही नहीं सैकड़ों लोगों का शहर के अन्‍य अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। मरीजों की भारी संख्‍या को देखते हुए छुट्टी पर गए डॉक्‍टरों को वापस बुला लिया गया है। सभी अस्‍पतालों को बिच्‍छुओं का जहर खत्‍म करने वाली दवा की अतिरिक्‍त सप्‍लाइ की गई है। दुनिया में सबसे खतरनाक हैं मिस्र के बिच्‍छू शुक्रवार को अस्‍वान के गवर्नर अशरफ अत्तिया ने नील नदी से आने वाले जहाजों को शहर के आसपास आने से रोक दिया। बिच्‍छुओं के काटने से लोगों को धुंधला द‍िखने लगा है जिससे शहर के कुछ रास्‍तों पर यातायात को रोक दिया गया था। हालांकि शनिवार को सड़क और जहाजों का यातायात फिर से शुरू कर दिया गया। स्‍थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों और पेड़ों से भरे इलाके से दूर रहें। उधर, भारी बारिश, तूफान और दुर्लभ बर्फबारी से इस इलाके में अब बाढ़ की आशंका बढ़ती जा रही है। मिस्र के ब‍िच्‍छुओं को दुनिया में सबसे खतरनाक माना जाता है। इन पूंछ काफी मोटी और काली होती है और इनका डंक जानलेवा साबित होता है। डॉक्‍टरों का कहना है कि बिच्‍छू के डंक मारने के एक घंटे के अंदर अगर इलाज नहीं किया गया तो मरीज की दर्द से तड़प-तड़पकर मौत हो जाती है। इसके काटने पर इंसान का सिर घूमने लगता है और उसे सांस भी नहीं लिया जाता है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/326UdTf
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...