Saturday, 6 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्लामाबाद पाकिस्तान में जनता महंगाई से जूझ रही है। खाने-पीने वाली सामान्य चीजों के दाम इतिहास में सबसे ज्यादा हो चुके हैं। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 8.14 रुपए का बड़ा उछाल आया जिसके बाद 145.82 रुपए हो गए। इसी बीच पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई पर चर्चा करने के लिए पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी को फोन किया। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने संसद में महंगाई के खिलाफ विपक्ष की संयुक्त रणनीति पर चर्चा की। शहबाज शरीफ ने बिलावल से कहा कि उनकी पार्टी महंगाई के खिलाफ पीपीपी से हाथ मिलाने को तैयार हैं। बिलावल ने कहा कि पीएम इमरान खान ने राहत का 'लॉलीपॉप' देकर लोगों को आहत किया है। उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार का हर बीतता दिन लोगों की परेशानी को बढ़ाता जा रहा है। पीपीपी नेता ने कहा कि तीन साल में घी के दाम 110 फीसदी बढ़ाने वालों ने महज आवाम को सिर्फ 30 फीसदी की राहत दी है। महंगाई से त्रस्त जनता को 30 फीसदी की राहतउन्होंने कहा कि तीन साल में बिजली की कीमतों में 60 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है और आज इमरान खान 30 फीसदी राहत पैकेज की घोषणा कर रहे हैं। चीनी की कीमत तीन साल में 80 फीसदी बढ़ी है। दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान महंगाई को लेकर अवाम को बरगलाने में जुट गए हैं। उन्होंने दावा किया कि भारत में पेट्रोल की कीमतों को लेकर हंगामा मचा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें इस इलाके में सबसे सस्ती हैं। इमरान खान समझा रहे महंगाई का गणितउन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने तेल के आयात पर टैक्स और दूसरे शुल्कों को काफी कम रखा है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जाने वाले इमरान खान ने अवाम को महंगाई का गणित भी समझाया। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमते काफी कम हो गई थीं। अब पिछले एक महीने में इसमें तीन गुना से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। जब तेल महंगा हो जाता है तो सब कुछ महंगा हो जाता है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3040u19
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...