
वॉशिंगटन अमेरिका में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात ड्रग माफिया एम्मा कोरोनेल ऐइसपुरो को कोर्ट ने तीन साल कैद की सजा सुनाई है। 32 साल की एम्मा कोरोनेल ऐइसपुरो ने इस साल फरवरी में गिरफ्तार होने के बाद जून में अपने अपराध को कबूल किया था। ब्यूटी क्वीन रह चुकी बेहद खूबसूरत एम्मा कोरोनेल ने जुर्म के हर पड़ाव पर अपने पति का साथ दिया। इतना ही नहीं उसने कोर्ट में यह भी कबूल किया कि अल चापो के अमेरिका की जेल से सुरंग के जरिए फरार होने में उसने मदद की थी। अल चापो की पत्नी पर ये आरोप हुए साबित अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, एम्मा ने अल चापो और सिनालोआ कार्टेल के साथ मिलकर अमेरिका में कोकीन, मेथाम्फेटामाइन, हेरोइन और गांजे जैसे नशीले पदार्थों के तस्करी का पूरा नेटवर्क संभाल रखा था। उसने ड्रग्स के धंधे से हुई कमाई को अमेरिका से बाहर निकालने में भी मदद की थी। एम्मा के ऊपर साबित हुए इन अपराधों के लिए उसे पति अल चापो की तरह उम्रकैद की सजा हो सकती थी, लेकिन सरकारी वकील ने उसके पश्चाताप को देखते हुए सजा में नरमी की अपील की थी। फरवरी से जेल में बंद है अल चापो की पत्नी 31 साल की एम्मा कोरोनेल ऐइसपुरो को इस साल फरवरी में वर्जीनिया के डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी के बाद से ही वह जेल में बंद है। सरकारी वकील ने आरोप लगाया था कि कोरोनेल एसपुरो ने सिनालोआ कार्टेल के कमांड-एंड-कंट्रोल स्ट्रक्चर के साथ मिलकर काम किया। इस महिला ने बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी करवाने में मदद की। यह जानती थी कि इन ड्रग्स को अमेरिका लेकर जाया जा रहा है। मेक्सिको के सबसे शक्तिशाली ड्रग लॉर्ड के रूप में अल चापो ने अपने 25 साल के शासनकाल के दौरान अमेरिका में कोकीन और अन्य दवाओं की तस्करी के लिए जिम्मेदार एक कार्टेल चलाया। अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी में अल चापो की पत्नी का हाथ सुनवाई के दौरान सरकारी वकील एंथनी नारदोजी ने कोर्ट से कहा था कि अल चैपो की पत्नी ने अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी के लिए सिनालोआ कार्टेल के उद्देश्यों को सहायता और प्रोत्साहन दिया। एम्मा कोरोनेल ने इस दौरान 450,000 किलोग्राम से अधिक कोकीन, 90,000 किलोग्राम हेरोइन, 45,000 किलोग्राम मेथामफेटामाइन और लगभग 90,000 किलोग्राम मारिजुआना को अमेरिका तस्करी करवाने में मदद की। 2007 में की थी मेक्सिकन ड्रग किंग अल चापो से शादी अमेरिका की पूर्व टीनऐज ब्यूटी क्वीन एम्मा कोरोनेल ऐइसपुरो ने मैक्सिको के खूंखार ड्रग माफिया जोआक्विन अल चापो गुजमैन से साल 2007 में 18 साल की होने के बाद शादी की थी। उस समय अल चापो ने नाम की चर्चा केवल अमेरिका और मैक्सिको ही नहीं बल्कि ब्राजील, पेरू और अर्जेंटीना में भी होती थी। दोनों ने शादी के बाद कुछ ही समय साथ बिताएं। 2012 में एम्मा कोरोनेल ने कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में अल चैपो को दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया। बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट में पिता का नाम छिपाया एम्मा ने इन दोनों बेटियों के बर्थ सर्टिफिकेट में पिता के नाम को छिपाए रखा, क्योंकि अमेरिका ने उस समय अल चापो के सिर पर 36 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम रखा हुआ था। एम्मा को डर था कि अगर उसने अपने पति के नाम का खुलासा किया तो उसे भी जेल में डाल दिया जाएगा और बच्चियों को किसी केयर सेंटर भेज दिया जाएगा।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3I9f0G4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment