Monday 25 January 2021

https://ift.tt/36CAGd7

पेईचिंग सिक्किम के नाकू ला में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प से चीन ने साफ तौर पर इनकार किया है। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने इसो 'तथ्यात्मक रूप से गलत' बताया है। हद से तो तब गई जब चीनी एक्सपर्ट्स ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए चेतावनी दी कि भारतीय मीडिया की ओर से गैरजिम्मेदाराना और आदतन अफवाह फैलाना आखिर में भारत के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाएगा, खासकर ऐसे समय में जब दोनों पक्ष मिलिटरी डिसइंगेजमेंट पर काम कर रहे हैं। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि भारतीय मीडिया ने सोमवार को दावा किया कि शुक्रवार को उत्तरी सिक्किम सीमा क्षेत्र के नाकू ला में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। यहां तक कि यह भी दावा किया गया है कि कम से कम 20 चीनी सैनिक घायल हुए हैं। ग्लोबल टाइम्स को अपने एक सूत्र से पता चला है कि यह खबर फर्जी थी क्योंकि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की फ्रंट लाइन गश्त लॉग में इस घटना का कोई रिकॉर्ड नहीं है। दोनों पक्षों का ध्यान 9वें दौर की बातचीत पर था ग्लोबल टाइम्स ने आगे कहा कि हमारे सूत्र ने बताया कि हाल के दिनों में दोनों पक्षों के शीर्ष सैन्य कमांडर का ध्यान कोर कमांडर-स्तरीय बातचीत के नौवें दौर पर फोकस रहा है, ना कि किसी नए सीमा संघर्ष पर। दोनों ही पक्ष भारतीय मीडिया की ओर से बताए जा रहे इस तरह के संघर्षों में शामिल नहीं हुए हैं। चीन ने भारतीय सेना का दिया हवाला ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख में लिखा कि भारतीय सेना ने भी बाद में एक स्पष्टीकरण दिया जिसमें कहा गया था कि 20 जनवरी को उत्तरी सिक्किम के नाकु ला क्षेत्र में एक मामूली फेसऑफ हुआ था और कमांडरों ने प्रोटोकॉल के मुताबिक तुंरत इसका समाधान कर लिया था। भारतीय सेना के बयान में कहा गया, 'मीडिया से अनुरोध है कि वे उन खबरों को ओवरप्ले करने या अतिरंजित करने से बचें जो तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।' सिक्किम में सैनिकों के बीच झड़प की थी खबर आपको बता दें कि सोमवार को खबर आई थी कि पिछले हफ्ते चीनी सैनिकों ने सिक्किम के नाकू ला में घुसपैठ की कोशिश की थी। भारतीय जवानों ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में झड़प हुई। दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें भी आई थीं। फिलहाल हालात काबू में बताए जा रहे हैं। इस पूरी झड़प में हथियारों का इस्‍तेमाल नहीं हुआ था। सेना ने अपने बयान में कहा है कि 20 जनवरी को एक छोटी सी झड़प हुई थी जिसे तय प्रोटोकॉल के हिसाब से लोकल कमांडर्स ने काबू कर लिया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3cc1Ief
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...