वॉशिंगटन ऐस्ट्रोनॉमर्स ने बृहस्पति जैसे एक की है। खास बात यह है कि यह ग्रह इतना गर्म है कि इसका तापमान भाप हो चुका है। बृहस्पति का तापमान बेहद ठंडा है और इसका तापमान बेहद मोटा है। यहां 425 मील प्रतिघंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलती हैं जबकि यह नया ग्रह WASP-62b धरती से 500 प्रकाशवर्ष दूर है जिसे 'गर्म बृहस्पति' कहा गया है। अपने सितारे के बेहद करीब इस ग्रह को सबसे पहले 2012 में डिटेक्ट किया गया था लेकिन इसके वायुमंडल को पहली बार स्टडी किया गया है। यह जिस सितारे का चक्कर काट रहा है, उससे बेहद करीब है और एक चक्कर पूरा करने में सिर्फ साढ़े चार दिन लगते हैं। वहीं, बृहस्पति को सूरज का एक चक्कर पूरा करने में 12 साल लगते हैं। अपने सितारे से कम दूरी के कारण यह ग्रह बेहद गर्म है और इस पर कोई वायुमंडल नहीं है। स्टडी करना हुआ आसान बादलों के न होने की वजह से वैज्ञानिक इसे आसानी से स्टडी कर सके हैं। हारवर्ड और स्मिथसोनियन सेंटर फॉर ऐस्ट्रोफिजिक्स के रिसर्चर्स का कहना है कि यहां पोटैशियम नहीं मिला है लेकिन सोडियम पाया गया है। ऐस्ट्रोनॉमर्स आमतौर पर ग्रह की बनावट का आकलन बना पाते हैं लेकिन बिना बादलों के इसे ज्यादा सटीकता से स्टडी किया जा सका है। इस साल लॉन्च के लिए तैयार जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की मदद से ग्रह की बेहतर तस्वीर हासिल करने की उम्मीद है। इसकी बेहतर टेक्नॉलजी की मदद से सिलिकॉन जैसे एलिमेंट्स की मौजूदगी को भी टेस्ट किया जा सकेगा।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3iVaTRI
via IFTTT
No comments:
Post a Comment