पेइचिंग/वॉशिंगटन अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होना तो दूर गहराता नजर आ रहा है। चीनी जंगी जहाजों ने एक बार फिर अमेरिकी विमानवाहक जहज पर मिसाइल हमले का अभ्यास किया है। खास बात यह है कि चीन ने यह अभ्यास ताइवान के एयरस्पेस में घुसपैठ की खबरों के बीच किया है। एक अमेरिकी सूत्र ने फाइनैंशल टाइम्स को बताया है कि चीनी एयरक्राफ्ट अमेरिकी कैरियर और उसके साथ मौजूद युद्धपोतों से सिर्फ 250 नॉटिकल मील दूर रहा। चीन ने भेजे 15 फाइटर प्लेन पेइचिंग ताइवान पर अपना दावा बताता है जिसे लेकर दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति कायम ह। वहीं, ताइवान को अमेरिका का समर्थन मिला है और हाल के सालों में दोनों देश चीन के खिलाफ खुलकर साथ आए हैं। ताइवान के क्षेत्र में 23 और 24 जनवरी को चीनी जंगी विमान के घुसने की खबरें आई थीं। पहले जहां 11 विमान चीन ने भेजे थे, वहीं दूसरी बार 15 फाइटर प्लेन भेजे जाने की खबरें थीं। अमेरिकी युद्धपोत पर हमले का अभ्यास इसी क्षेत्र में अमेरिका का USS थिओडोर रूजवेल्ट मौजूद है जिसके आसपास अमेरिकी जंगी बेड़ा भी है। द टाइम्स के मुताबिक ताइवान में दाखिल होने के दौरान चीनी पायलटों की बातचीत को इंटरसेप्ट किया जा सका जिसमें उन्होंने युद्धपोत पर हमले के अभ्यास की बात कही। चीन ने पहले भी नोटिस जारी किया था कि वह दक्षिण चीन सागर (South China Sea) के इस हिस्से में युद्धअभ्यास करेगा। अमेरिका-चीन में तनाव गहराया घटना के बाद अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा था, 'हम पेइचिंग से अपील करते हैं कि ताइवान पर सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक दबाव बनाना बंद करे।' हालांकि, इसका कोई फायदा नहीं हुआ और चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने ताइवान में आजादी की औपचारिक लड़ाई पर जंग होने की चेतावनी दे डाली।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2NG3KsY
via IFTTT
No comments:
Post a Comment