वुहान कहां पैदा हुआ, इसक पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम चीन में है। 13 सदस्यों की टीम ने जांच के पहले दिन हुबेई प्रांत के एक अस्पताल का दौरा किया जहां सबसे पहले कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया गया था। इसके साथ ही वायरस पर काम कर रहे रिसर्चर्स का इंटरव्यू भी किया। चीन के खिलाफ दूसरे देशों के साथ-साथ अपने ही वैज्ञानिक और मेडिकल समुदाय ने सच छिपाने के आरोप लगाए हैं। वुहान लैब भी जाएगी टीम WHO का कहना है कि टीम वुहान की वायरॉलजी लैब भी जाएगी जहां से वायरस के लीक होने की आशंका है लेकिन इसकी तारीख या प्रक्रिया के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। चीन पहुंचने के बाद टीम को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया था। इस दौरान उन्होंने चीनी मेडिकल कर्मियों से वीडियो चैट के जरिए बात की। WHO का कहना है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वायरस को लेकर दुनिया के मन में जो सवाल हैं, उनके जवाब मिल ही जाएंगे। वुहान की लैब के अलावा टीम उस सीफूड मार्केट भी जाएंगे जहां से वायरस फैलने की आशंका शुरुआती दौर में जताई गई थी। चीन, WHO रहे हैं निशाने पर चीन के खिलाफ अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने आरोप लगाया है कि उसने महामारी के फैलने और उसकी गंभीरता से जुड़ी जानकारी दुनिया से छिपाई। चीन का साथ देने और स्थिति की गंभीरता को देरी से समझने के लिए WHO की आलोचना भी की गई है। इंडिपेंडेंट पैनल फॉर पैन्डेमिक प्रिपेयर्डनेस ऐंड रिस्पॉन्स (IPPR) ने अपनी रिपोर्ट में भी कहा था कि के सबसे पहले सामने आने के बाद WHO और चीन तेजी से प्रतिक्रिया दे सकते थे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3pz8caX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment