Monday 25 January 2021

https://ift.tt/36CAGd7

मेक्सिको सिटी लैटिन अमेरिकी देश मेक्सिको में माया सभ्‍यता का एक रहस्‍यमय विशाल मास्‍क मिला है। यह मास्‍क इंसान के आकार का है और बताया जा रहा है कि करीब 2300 साल पुराना है। इस मास्‍को मेक्सिको के युकातान राज्‍य से बरामद किया गया है। इस मास्‍क को बिल्डिंगों में इस्‍तेमाल किए जाने वाले संगमरमर से बनाया गया है। माना जा रहा है कि यह मास्‍क किसी अज्ञात देवता या किसी संभ्रांत व्‍यक्ति का है। इस विशाल मास्‍क की खोज वर्ष 2017 में उकन्‍हा पुरास्‍थल पर हो गई थी लेकिन पुरातत्‍व विशेषज्ञ अभी तक कड़ी मेहनत से इसे फिर से बहाल करने में जुटे हुए थे। मैक्सिको के नैशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी एंड हिस्‍ट्री ने एक बयान जारी करके कहा कि संगमरमर के चूने से बना यह मास्‍क किसी इंसान का प्रतिनिधित्‍व करता है जो कोई देवता हो सकता है या सामाजिक रूप से प्रभावशाली व्‍यक्ति। यह मास्‍क देखने में काफी चमकदार है। माया सभ्‍यता के लोग अपने इन मास्‍क को पिरामिड में बनी सीढ़‍ियों के करीब रखते थे। इससे पहले पुरातत्‍वविदों को दो अन्‍य पुरास्‍थलों पर इस तरह के मास्‍क मिल चुके हैं। उकन्‍हा पुरास्‍थल पर मिले माया सभ्‍यता के टीले से यह मास्‍क मिला है। इस मास्‍क को थोड़े समय के लिए फिर से दफन कर दिया गया था ताकि उसे तब तक सुरक्षित रखा जा सके जब तक कि उसे ठीक ढंग से अध्‍ययन किया जा सके और सुरक्षित रखा जा सके। वर्ष 2018 में फिर से उसकी खुदाई की गई।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3a1lK8R
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...