वुहान कोरोना वायरस के उत्पत्ति की जांच करने वुहान पहुंचे के वैज्ञानिकों ने चीन के 14 दिनों के आइसोलेशन को खत्म कर अपना काम शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह उन्हें होटल से निकल कर एक बस में बैठते देखा गया। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वे कहां के लिए निकले हैं। डब्लूएचओ की यह टीम 14 जनवरी को चीन पहुंची थी। जांच पर सवाल खड़े करने पर अमेरिका पर भड़का चीन 1 साल बाद इस वैश्विक महामारी की जांच के लिए डब्लूएचओ की टीम के वुहान जाने पर कई देशों ने सवाल भी उठाए हैं। अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देशों को संदेह है कि इस दौरे का कोई सार्थक परिणाम निकलेगा। उधर चीन, शुरू से ही वुहान से कोरोना की उत्पत्ति की आशंकाओं को निराधार बताता रहा है। चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की जांच को राजनीतिक रंग देने के लिए अमेरिका की आलोचना भी की है। वुहान इंस्टीट्यूट के दौरे से रोक सकता है चीन डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों की यात्रा की पुष्टि करते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाऊ लिज़ान ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीन वायरस की उत्पत्ति और उसके फैलने के मार्ग का पता लगाने के विश्वभर के विशेषज्ञों के अध्ययन का समर्थन करता है। झाऊ ने हालांकि यात्रा से जुड़ी विस्तृत जानकारियां और उन्हें वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (डब्ल्यूआईवी) में जाने की अनुमति होगी या नहीं, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई अन्य विशेषज्ञों ने आरोप लगाया था कि कोरोना की उत्पति वुहान इंस्टीट्यूट से ही हुई थी। डब्लूएचओ की टीम को सही से जांच करने देगा चीन? डब्ल्यूआईवी ने हालांकि इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इन्हें खारिज कर दिया है। इससे पहले, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के उप प्रमुख जेंग यिशिन ने नौ जनवरी को मीडिया से कहा था कि वुहान में टीम के आने के वक्त पर अभी विचार किया जा रहा है। जेंग ने बताया कि चीन और डब्ल्यूएचओ के बीच चार वीडियो कॉन्फ्रेंस में जांच के विशेष बंदोबस्त को लेकर सहमति बनी है। जांच करने आ रहे दल के साथ चीन के विशेषज्ञ भी वुहान जाएंगे। हालांकि, उनके जांच पर चीनी सरकार के दखल की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। दुनिया को नहीं पता 21 लाख लोगों का हत्यारा कोरोना कहां से आया इससे पहले डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने विशेषज्ञों के दल को आवश्यक अनुमतियां नहीं देने पर बीजिंग की आलोचना की थी। अभी तक इस घातक वायरस से दुनियाभर में 2,186,521 लोगों की मौत हो चुकी है सबकि संक्रमितों की कुल तादाद 101,523,178 पहुंच गई है। फिर भी लोगों को पुख्ता तौर पर यह नहीं पता है कि कोरोना वायरस का संक्रमण कहां से फैला है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/36kFi71
via IFTTT
No comments:
Post a Comment