इस्लामाबाद पाकिस्तान में आम जनता के पास खाने को आटा नहीं है। सब्जियों और तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के करीबी सिंध गवर्नर का जर्मन शेफर्ड कुत्ता सरकारी एसयूवी गाड़ी में सैर कर रहा है। इस बात का खुलासा खुद सिंध प्रांत के सूचना और प्रसारण मंत्री ने किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने पूरी घटना का वीडियो शूट कर ट्वीट भी किया है। जिसमें वह कुत्ता सरकारी गाड़ी में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। इमरान के करीबी हैं पाकिस्तान के गवर्नर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार है। वहीं, उस राज्य के गवर्नर प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी बताए जाते हैं। पीपीपी के मंत्री तैमूर तालपुर ने जब कराची की सड़क पर सिंध गवर्नर हाउस के स्वामित्व वाले एक आधिकारिक वाहन में कुत्ते को घूमते देखा तो उनका धैर्य जवाब दे गया। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया से बात करते हुए पीपीपी के मंत्री ने कहा कि मैं भी कुत्ता प्रेमी हूं लेकिन सरकारी कार से कभी भी किसी कुत्ते को नहीं लेकर गया। लोगों के पास खाना नहीं और कुत्ता पुलिस एस्कॉर्ट में घूम रहा उन्होंने इमरान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता के पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है और यहां एक कुत्ता पुलिस एस्कॉर्ट के साथ आधिकारिक वाहन में सवारी का आनंद ले रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रथा को हतोत्साहित करने की जरूरत है क्योंकि यह सरकारी खजाने का दुरुपयोग है। तालपुर ने कहा कि पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी भी कुत्तों के मालिक हैं, लेकिन पुलिस एस्कॉर्ट के साथ उन्हें कभी भी राइड पर नहीं लेकर गए। सिंध के पूर्व गवर्नर ने भी साधा निशाना सिंध के पूर्व गवर्नर और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के शीर्ष नेतृत्व के प्रवक्ता मुहम्मद जुबैर ने भी वीआईपी प्रोटोकॉल की आलोचना करते हुए वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पर हमला बोलते हुए लिखा कि यहां तक कि गवर्नर के कुत्ते को भी पूरा प्रोटोकॉल दिया जा रहा है। इस पार्टी ने सारी हदें पार कर दी हैं। पाकिस्तान में गरीब को खाना भी मयस्सर नहीं इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने ने ही कुछ दिनों पहले दावा किया था कि रावलपिंडी में एक किलो अदरक 1000 रुपये का बिक रहा है। शिमला मिर्च की कीमत भी 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। आटे को लेकर भी पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 109.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल 113.19 रुपये प्रति लीटर, केरोसीन 76.65 रुपये प्रति लीटर और लाइट डीजल 76.23 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। खाद्यान्न की कमी से जूझ रहा पाकिस्तान पाकिस्तान इन दिनों खाद्यान की कमी से जूझ रहा है। जो पाकिस्तान पहले दुनियाभर को प्याज का निर्यात करता था। उसे अब अपने देश में प्याज की कीमतों को कम करने के लिए इसका आयात करना पड़ रहा है। आटे और चीनी के दाम को कम करने के लिए इमरान खान लगातार कैबिनेट और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2MuMR3W
via IFTTT
No comments:
Post a Comment