वॉशिंगटन धरती के सबसे अमीर अरबपति और टेस्ला कंपनी के मालिक को एक भारतीय छात्र से जोरदार टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। एलन मस्क पर भारतीय छात्र रंदीप होती ने मानहानि का मुकदमा कर रखा है और पहले राउंड में टेस्ला के मालिक को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। रंदीप होती अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में ग्रैजुएट के छात्र हैं। रंदीप होती के मुकदमे पर कैलिफोर्निया के एक जज ने मस्क की यह दलील खारिज कर दी कि उनका मुकदमा आधारहीन है और इसे अरबपति उद्योपति के अभिव्यक्ति की आजादी को चुप कराने का प्रयास माना जाए। रंदीप होती "@skabooshka" के नाम से ट्विटर पर सक्रिय हैं। रंदीप दो घटनाओं के बाद दो साल पहले एलन मस्क के निशाने पर आए गए थे। रंदीप ने दोनों ही मामलों में दावा किया था कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। फरवरी 2019 में पहली बार रंदीप होती की एक सुरक्षाकर्मी से भिड़ंत हो गई थी। रंदीप होती कैलिफोर्निया में टेस्ला के एक सेल्स सेंटर पर गए थे। दूसरी घटना अप्रैल 2019 में हुई थी। होती ने कहा कि वह कार चला रहे थे कि इसी दौरान उन्होंने टेस्ला की एक टेस्ट कार को देखा और उसकी तस्वीर को ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। मस्क ने होती के बारे में एक ऑनलाइन एडिटर को मेल करके कहा कि वह एक झूठा है और टेस्ला के सेल्स सेंटर से भागते समय उसने हमारे कर्मचारियों को लगभग मार ही दिया था। होती ने दावा किया है कि मस्क ने उनके खिलाफ ऑनलाइन घृणा अभियान चलाया और उन्होंने इसके खिलाफ अगस्त में अलमेडा काउंटी सुपीरियर कोर्ट में एक शिकायत दर्ज कराई थी। मस्क ने यह दलील दी कि यह उनकी अभिव्यक्ति की आजादी से जुड़ा मसला है और इसलिए होती के मुकदमे को खारिज कर दिया जाए। एलन मस्क ने कहा कि होती यह साबित नहीं कर सकें हैं कि उनके बयान असत्य हैं या दुर्भावना से प्रेरित हैं। जज ने मस्क की इस दलील को खारिज कर दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के एलन मस्क इस समय धरती के सबसे अमीर शख्स हैं और उनके पास 199 अरब डॉलर की संपदा है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3oqY7eV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment