Monday 25 January 2021

https://ift.tt/36CAGd7

भारत समेत कई देशों के साथ तनावपूर्ण हालात पैदा करने वाले चीन के राष्ट्रपति ने दुनियाभर के नेताओं को चेतावनी दी है कि नया शीत युद्ध शुरू न करें। वहीं, व्यापक अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपील करते हुए शिनपिंग ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 से जंग में दुनियाभर में प्रारंभिक प्रगति के बावजूद महामारी अपने अंत से अभी बहुत दूर है। जिनपिंग ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) के दावोस अजेंडा सम्मेलन में विशेष संबोधन में यह भी कहा, 'छोटे समूह बनाना या नए शीत युद्ध शुरू करना, दूसरों को खारिज करना, डराना या धमाकाना सिर्फ दुनिया को विभाजन की ओर ले जाएगा।' शिनपिंग ने कहा कि तनावपूर्ण स्थिति से हर देश के हितों का नुकसान होगा और लोगों के कल्याण का बलिदान। महामारी का अंत दूर शिनपिंग ने कहा कि महामारी वैश्वीकरण से हासिल लाभों की समीक्षा का अवसर होना चाहिए। उन्होंने चीन की अर्थव्यवस्था में और अधिक खुलापन लाने का भी वादा किया। राष्ट्रपति ने कहा, 'विज्ञान, तर्कों और मानवता की भावना के सहारे विश्व ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रारंभिक प्रगति प्राप्त कर ली है।' उन्होंने कहा, 'महामारी अपने अंत से अभी बहुत दूर है... लेकिन शीत वसंत को और अंधेरा सुबह की रोशनी को आने से नहीं रोक सकता।' वैचारिक पूर्वाग्रहों को त्यागें उन्होंने शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, पारस्परिक लाभ और सहयोग के मार्ग पर मिलकर चलने के लिए 'वैचारिक पूर्वाग्रहों' को त्यागने का भी आह्वान किया। जिनपिंग ने कहा, 'मतभेदों से किसी को कोई नुकसान नहीं होता। जिनसे सबसे अधिक नुकसान होता है वे अहंकार, पक्षपात और घृणा हैं।' उन्होंने सभी देशों में टीका वितरण समेत विभिन्न कदमों के जरिये वैश्विकल सहयोग को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया। जिनपिंग ने जोर देते हुए कहा कि चीन आपसी संवाद के जरिये सभी विवादों के समाधान में विश्वास करता है। उन्होंने कहा कि चीन सभी देशों के साथ मित्रतापूर्ण और सहयोगात्मक संबंध कायम रखने के मार्ग पर चलता रहेगा।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/39hsrEx
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...