Monday, 1 February 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काला सागर तट पर 100 अरब रुपये के 'महल' को लेकर विवादों में आए रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन अब एक और ताजा विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। पुतिन के अंतरंग मित्र की बैलेट डांसर बेटी के रहस्‍यमय तरीके से हर दिन 75 लाख रुपये कमाने का मामला सामने आया है। यह कमाई इतनी ज्‍यादा है कि रूस की सबसे बड़ी कंपनियों के सीईओ को भी इतना पैसा नहीं मिलता है। 22 साल की मारिया शुवालोवा ने एक साल में करीब दो अरब रुपये की कमाई की। मारिया की इस कमाई का स्रोत भी बेहद हैरान करने वाला है। मारिया को यह पैसा उनके 'कैपिटल असेट मैनेजमेंट' में भूमिका के लिए दिया गया। यही नहीं मारिया को इतना पैसा दिया गया है जो उन्‍हें दुनियाभर में प्रसिद्ध बैले थियेटर में मिलने वाले वार्षिक पैसे का नौ गुना है। आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला....

Putin Maria Shuvalova Earnings: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन अपने 100 अरब रुपये के घर के विवाद के बाद एक और विवाद में फंसते दिखाई दे रहे हैं। पुतिन के एक करीबी की बेटी पर एक साल में दो अरब रुपये वेतन लेने का आरोप लगा है।


22 साल की उम्र में हर दिन 75 लाख रुपये कमाती हैं रहस्‍यमय रूसी डांसर, पुतिन से करीबी रिश्‍ता

काला सागर तट पर 100 अरब रुपये के 'महल' को लेकर विवादों में आए रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन अब एक और ताजा विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। पुतिन के अंतरंग मित्र की बैलेट डांसर बेटी के रहस्‍यमय तरीके से हर दिन 75 लाख रुपये कमाने का मामला सामने आया है। यह कमाई इतनी ज्‍यादा है कि रूस की सबसे बड़ी कंपनियों के सीईओ को भी इतना पैसा नहीं मिलता है। 22 साल की मारिया शुवालोवा ने एक साल में करीब दो अरब रुपये की कमाई की। मारिया की इस कमाई का स्रोत भी बेहद हैरान करने वाला है। मारिया को यह पैसा उनके 'कैपिटल असेट मैनेजमेंट' में भूमिका के लिए दिया गया। यही नहीं मारिया को इतना पैसा दिया गया है जो उन्‍हें दुनियाभर में प्रसिद्ध बैले थियेटर में मिलने वाले वार्षिक पैसे का नौ गुना है। आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला....



पुतिन के करीबी की बेटी मारिया सबसे धनी बैले डांसर
पुतिन के करीबी की बेटी मारिया सबसे धनी बैले डांसर

स्‍थानीय न्‍यूज संगठन बाजा की जांच रिपोर्ट के मुताबिक ये आंकड़े वर्ष 2018 के लीक हुए टैक्‍स रेकॉर्ड पर आधारित हैं। बाजा ने कहा कि मारिया रूस में सबसे धनी बैले डांसर होने का दावा कर सकती हैं। मारिया इगोर शुवालोव की बेटी हैं जो रूस के राज्‍य विकास निगम VEB.RF. के मुखिया हैं। वर्ष 2018 में वह पुतिन के उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं। माना जाता है कि वह अभी भी पुतिन के बेहद करीबी हैं। मारिया विश्‍व प्रसिद्ध बोल्‍शोई में बैले डांसर हैं और पिछले दो साल से वह साइप्रस, इटली, बाली समेत दुनियाभर में डांस करने जा चुकी हैं। इस महीने ही दुबई में अपने परिवार के लग्‍जरी विलेज में धूप लेती नजर आई थीं। बाजा ने कहा कि मारिया अपने बिली ट्रेवेल सेड्यूल में से समय निकालती हैं और रिहर्सल भी करती हैं।



मारिया शुवालोवा की असाधारण सैलरी आश्‍चर्य का व‍िषय
मारिया शुवालोवा की असाधारण सैलरी आश्‍चर्य का व‍िषय

बाजा ने कहा कि मारिया की आय के बारे में आंकड़ा फेडरल टैक्‍स सर्विस के डेटा तक अपनी पकड़ रखने वाले एक स्रोत ने दिया है। उन्‍होंने कहा, 'सूचना की विश्‍वसनीयता के बारे में संदेह करने का कोई सवाल ही नहीं है। इसमें सबसे रोचक बात मारिया की असाधारण सैलरी है। यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है जब 22 साल की मारिया ने साइबेरिया के नोवोसिबिरस्‍क शहर में डांस किया है। पुतिन के करीबी लोगों के ताजा टैक्‍स लीक के बाद बाजा की जांच में पाया गया है कि यह पैसा केएसपी कैपिटल एसेट मैनेजमेंट की ओर से किया गया है जो सर्गेई कोटलयारेंको से जुड़ी कंपनी है। माना जाता है कि सर्गेई मारिया के पिता के वकील हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कंपनी 600 लोगों और 19 कानूनी संस्‍थाओं के एसेट का मैनेजमेंट करती है।



कंपनी के रेकॉर्ड में कहीं भी मारिया एक कर्मचारी नहीं
कंपनी के रेकॉर्ड में कहीं भी मारिया एक कर्मचारी नहीं

मजेदार बात यह है कि इतना पैसा पाने के बाद भी कंपनी के रेकॉर्ड में कहीं भी मारिया एक कर्मचारी नहीं बताई गई हैं। उधर, बाजा से बातचीत में मारिया के पिता इगोर शुवालोव की कंपनी ने कहा कि वह सरकारी कर्मचारियों के लिए सख्‍त नियमों का पालन कराती है। कंपनी ने कहा कि मारिया उनकी कंपनी में कोई पद नहीं रखती हैं। ट्रांसपेरेंसी इंटरनैशनल रूस की डेप्‍युटी जनरल डायरेक्‍टर इल्‍या शुमानोव ने कहा कि यह कल्‍पना करना कठिन है कि किस गुण की वजह से उन्‍हें दो अरब रुबल दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कंपनी से उन्‍हें पैसा दिया गया है। डेप्‍युटी पीएम के रूप में भी मारिया के पिता पुतिन की सरकार में सबसे धनी मंत्री थे। पहले ऐसी रिपोर्टें आईं थीं कि मारिया के पिता की लंदन में भी टेम्‍स नदी के किनारे आलीशान मकान है। मारिया ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन अपनी सोशल मीडिया सेटिंग्‍स को बदल दिया है ताकि कोई कॉमेंट न कर सके।





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3tgSvre
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...