Sunday 28 February 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन अमेरिका में एक डॉक्‍टर के मरीज का ऑपरेशन करते समय जूम पर वर्चुअल कोर्ट में चल रही सुनवाई में उपस्थित होने पर बवाच मच गया है। अब डॉक्‍टर के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। कैलिफोर्निया के एक प्‍लास्टिक सर्जन डॉक्‍टर स्‍कॉट ग्रीन जूम पर एक ट्रैफिक कोर्ट में गुरुवार को चल रही सुनवाई में पेश हुए थे। इस दौरान वह एक मरीज का ऑपरेशन भी कर रहे थे। कोरोना वायरस की वजह से यह सुनवाई वर्चुअली जूम पर हुई थी। सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे वीडियो में डॉक्‍टर ग्रीन ऑपरेशन के दौरान पहने जाने वाले कपड़े में दिखाई दे रहे हैं। सुनवाई के दौरान जब डॉक्‍टर ग्रीन पेश हुए तो क्‍लर्क ने उनसे पूछा, 'क्‍या आप सुनवाई के लिए उपस्थित हैं? ऐसा लग रहा है कि आप अभी ऑपरेशन रूम में हैं।' 'डॉक्‍टर के खिलाफ मरीज को मुकदमा करना चाहिए' डॉक्‍टर ग्रीन ने बताया कि हां, वह अभी सर्जरी कर रहे हैं लेकिन सुनवाई के लिए उपस्थित हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं उपस्थित हूं सर। हां मैं अभी ऑपरेशन रूम में हूं। हां, मैं अभी सुनवाई के लिए उपस्थित हूं। आप आगे बढ़ सकते हैं।' जब पीठासीन आयुक्‍त ने डॉक्‍टर से उनके कदम का औचित्‍य पूछा तो उन्‍होंने कहा कि मेरे साथ एक और सर्जन हैं जो अभी सर्जरी कर रहे हैं।' सर्जरी के कमरे से डॉक्‍टर के सुनवाई का यह अनोखा वीडियो अब तक लाखों लोग सोशल मीडिया पर देख चुके हैं। कई यूजर डॉक्‍टर के कदम को गैर जिम्‍मेदाराना बता रहे हैं। यही नहीं वे कह रहे हैं कि डॉक्‍टर के खिलाफ ऑपरेशन कक्ष में मौजूद मरीज को मुकदमा करना चाहिए। इस मुकदमें से डॉक्‍टर का लाइसेंस रद्द हो जाएगा।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3pXmuli
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...