Sunday 28 February 2021

https://ift.tt/36CAGd7

फ्लोरिडा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को भले ही भारी आलोचना का शिकार रहना पड़ा हो, पद से जाने के बाद भी उनकी लोकप्रियता बरकरार है। यही नहीं, कन्जर्वेटिव पॉलिटिकल ऐक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) की बैठक में उनका सुनहरा पुतला लगा दिया गया। फ्लोरिडा में चल रही बैठक के लिए मेक्सिको से बनाया गया पुतला लाया गया था। आलोचना का असर नहीं? पार्टी में चल रही उठापटक के बीच सुनहरी की मूर्ति ऑनलाइन खूब चर्चा में रही। ट्रंप के नेतृत्व में पार्टी राष्ट्रपति चुनाव हार गई और खुद ट्रंप को दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा। कोरोना वायरस की महामारी को बुरी तरह हैंडल करने के लिए ट्रंप की खूब आलोचना हुई और जाते-जाते 6 जनवरी को संसद पर हुए हमले ने उनकी रही-बची छवि भी खत्म कर दी। जादू की छड़ी पकड़े ट्रंप बावजूद इसके पार्टी ने सुनहरे पुतले के साथ उनका सम्मान किया है। इस पुतले में ट्रंप जादू की छड़ी पकड़े हैं। उन्होंने सूट जैकेट, सफेद शर्ट, लाल टाई और अमेरिका के झंडे जैसे दिखने वाले शॉर्ट्स पहने हैं। पुतले के साथ लोगों ने खूब फोटो खिंचाईं जबकि सोशल मीडिया पर इस पुतले का खूब मजाक भी बना। खास बात यह है कि यह पुतला मेक्सिको में बना है जिसके खिलाफ अवैध पलायन को लेकर ट्रंप खूब सख्त थे और दीवार बनाने पर उतारू थे। 6 महीने में बना पुतला मेक्सिको में रहने वाले अमेरिकी जीगन ने यह पुतला 6 महीने में बनाया है। तीन लोगों ने 200 पाउंड का पुतला बनाने में उनकी मदद की। जीगन ने इसे फाइबर ग्लास से मेक्सिको में बनाया और फिर टांपा में इसे सुनहरा रंगा गया। जीगन का कहना है कि उन्होंने ट्रंप को वोट दिया था लेकिन उन्हें ट्रंप से मतलब नहीं है। उन्होंने जादू की छड़ी ट्रंप पर किए ओबामा के मजाक को लेकर बनाई है जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रंप को नौकरियां पैदा करने के लिए जादू का छड़ी चाहिए होगी।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3dSwqKo
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...