Sunday 28 February 2021

https://ift.tt/36CAGd7

तेल अवीव इजरायल के डॉक्‍टरों ने कहा है कि गर्भ में पल रहे ए‍क बच्‍चे को मां से कोरोना वायरस हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस महिला का बच्‍चा 36 सप्‍ताह का हो गया था। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद महिला को शनिवार को इजरायल के मेइर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्‍टरों ने जल्‍द ही पाया कि महिला के गर्भ में पल रहे बच्‍चे की मौत हो गई है। बाद में जांच की गई तो पता चला कि बच्‍चा भी मां के साथ कोरोना वायरस संक्रमित हो गया था। द टाइम्‍स ऑफ इजरायल की खबर के मुताबिक डॉक्‍टरों ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कोरोना वायरस से ही बच्‍चे की मौत हुई है। अभी कुछ सप्‍ताह पहले ही एक अजन्‍मी बच्‍ची की मौत हो गई थी। इस बच्‍ची की मां कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं और गर्भनाल के जरिए बच्‍ची भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी। स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक यह बच्‍ची 25 सप्‍ताह की थी। दुनियाभर में अपनी तरह का दुर्लभ मामला इजरायल में यह अपनी तरह का पहला मामला था और दुनियाभर में अपनी तरह का दुर्लभ मामला था। अस्‍पताल के संक्रामक विभाग के प्रमुख डॉक्‍टर ताल ब्रोश ने कहा कि भ्रूण गर्भनाल के जरिए कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था और इस बात की पूरी आशंका है कि उसकी कोरोना वायरस से मौत हुई है। उन्‍होंने कहा कि अब तक तीन महिलाएं यहां आई थीं जिन्‍हें कोरोना वायरस था लेकिन उनके गर्भ में पल रहे बच्‍चे इस वायरस की चपेट में नहीं आए। डॉक्‍टर ब्रोश ने कहा कि यदि मां को कोरोना वैक्‍सीन लग गया होता तो इससे बचा जा सकता था। उधर, पीड़‍ित मां ने कहा कि उसे संक्रमण बचाना चाहिए था और उन्‍होंने डॉक्‍टरों को धन्‍यवाद‍ दिया जो काफी मददगार रहे। डॉक्‍टर तोबिन ने कहा, 'यह भ्रूण के अंदर अंतर्गर्भाशयी संक्रमण था। इससे गर्भनाल में संक्रमण होता है और मौत हो जाती है।' उन्‍होंने कहा कि यह अपनी तरह का दुर्लभ मामला है क्‍योंकि आमतौर पर बच्‍चे के जन्‍म के बाद उसे कोरोना संक्रमण हो रहा है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3dVdRW7
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...