Sunday 28 February 2021

https://ift.tt/36CAGd7

ब्यूनस आयर्स अटलांटिक महासागर के किनारे बसे हुए देशों में जब भी बारिश के साथ तूफान आता है तो यहां के निवासी किसी न किसी मुसीबत में जरूर फंसते हैं। हाल में ही ऐसा कुछ दक्षिणी अमेरिकी देश अर्जेंटीना में देखने को मिला है। यहां तूफानी बारिश के बाद लोगों के ऊपर टॉरनेडो (बवंडर) के आकार में उड़ते हुए मच्छरों के झुंडों ने हमला कर दिया। इनकी तादाद इतनी ज्यादा थी कि राजधानी ब्यूनस आयर्स का आसमान धूल से ढक गया। जमीन से निकलकर आसमान में बनाया टॉरनेडो ब्यूनस आयर्स प्रांत के लोगों ने बताया कि उनकी आंखों के सामने मच्छरों के झुंड जमीन से निकलकर आसमान में टॉरनेडो के जैसे गोल-गोल आकार बना रहे थे। कई यात्रियों ने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अर्जेंटीना के जनरल मडारिगा से पिनमार को जोड़ने वाली सड़क रूट-74 पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने मच्छरों के तूफान का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो इस वीडियो में सुनाई देता है कि एक व्यक्ति स्पेनिश में कहता है कि कौन विश्वास करेगा कि यह मच्छर हैं। एक दूसरी महिला कहती है कि यह बड़ा और बड़ा हो रहा है। मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ, वैसे ही लोगों के बीच मच्छरों के इस तूफान की चर्चा होने लगी है। विशेषज्ञों का दावा- इनसे इंसानों को खतरा नहीं सेंटर फ़ॉर पारसिटोलॉजिकल एंड वेक्टर स्टडीज़ (सेफवे) के एक रिसर्चर जुआन गार्सिया ने बताया कि बारिश के कारण इन इलाकों के खुले क्षेत्रों में बाढ़ का पानी भर जाता है। यह पानी जब कम होता है तो यहां मादा मच्छरें बड़ी संख्या में अंडे देती हैं। जो बाद में ऐसे ही झुंडों में उड़कर आसपास के इलाकों में फैल जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि इन मच्छरों से इंसानों के स्वास्थ्य के ऊपर कोई गंभीर प्रभाव नहीं पड़ेगा। डेंगू के मच्छरों के विपरीत है इनका प्रजनन जुआन गार्सिया ने यह भी कहा कि ये मच्छर डेंगू के मच्छरों के विपरीत यह प्रजाति झुंडों में प्रजनन करती है जो जमीन से कई मीटर ऊपर हैं। जबकि, डेंगू के मच्छर रूके हुए पानी के अंदर अंडे देते हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, अर्जेंटीना के कई शहर जैसे मार डेल प्लाटा, पिनमार और विला गेसेल मच्छरों की आमद से प्रभावित हुए हैं। स्थानीय लोग इन मच्छरों के आतंक और हर जगह पैठ करने से काफी परेशान रहते हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/300M3Hs
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...