Tuesday 30 March 2021

https://ift.tt/36CAGd7

अंकारा कहते हैं कि मां से ज्‍यादा बच्‍चे का कष्‍ट कोई नहीं समझ सकता है, फिर चाहे वह इंसान हो या जानवर। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला तुर्की के एक अस्‍पताल में जहां एक ब‍िल्‍ली अपने बच्‍चे की जान बचाने के लिए डॉक्‍टर के पास पहुंच गई। बिल्‍ली के मुंह में मासूम बच्‍चे को देखकर डॉक्‍टरों का दिल पिघल गया। अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो तुर्की के इज्मिर जिले के कराबगलर के एक अस्‍पताल का है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बिल्‍ली अपने बच्‍चे को मुंह में लेकर अस्‍पताल में घुस रही है। वीडियो में आवाज आ रही है कि लोग बिल्‍ली को डॉक्‍टरों के पास तक जाने के लिए रास्‍ता देने को कह रहे हैं। अस्‍पताल के कर्मचारियों ने इससे पहले भी बिल्ली को खाना और पानी देकर उसकी मदद की थी। नर्स ने ब‍िल्‍ली की आंख में दवा डाला बिल्‍ले के बच्‍चे की जांच के बाद डॉक्‍टरों और नर्स ने पाया कि बिल्‍ली के बच्‍चे की आंख में इंफेक्‍शन है। इसके बाद पशुओं के डॉक्‍टर से सलाह ली गई और उनकी मदद मांगी गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक नर्स ने ब‍िल्‍ली की आंख में दवा डाला ताकि उसे राहत मिल सके। स्‍थानीय मीडिया से बातचीत एक हेल्‍थ वर्कर ने कहा, 'हम मां बिल्‍ली को खाना और पानी देते रहे हैं जो यहां सड़कों पर रहती है। हालांकि हमें यह नहीं पता था कि उसने बच्‍चों को जन्‍म दिया है।' हेल्‍थ वर्कर ने कहा कि जब हमने सुबह में मरीजों को देखना शुरू किया तो बिल्‍ली ने अपने बच्‍चों को दिखाया। उसने मदद मांगी और लंबे समय तक म्‍याऊं करती रही। हम आश्‍चर्य में आ गए।' उन्‍होंने बताया जब बच्‍चे की जांच की गई तो पाया कि संक्रमण की वजह से उसकी आंख नहीं खुल रही है। हमने पशुओं के डॉक्‍टर से सलाह ली और उनकी बताई दवा दी। कुछ समय बाद जब बच्‍चे ने अपनी आंख खोली तो हम खुशी से उछल पड़े। मां और बच्‍चे दोनों को केयर होम में भेजा गया है। ऐसा पहली बार हमारे साथ हुआ है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3dk6Yvj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...