इस्लामाबाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सीनेट में अपने वित्तमंत्री को मिली करारी हार को लेकर आज खूब रोना रोया। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा, वहीं खुलकर आरोप लगाया कि विपक्षी उम्मीदवार यूसुफ रजा गिलानी ने जमकर पैसा बांटा। इमरान ने कहा कि जब मैं पहले भारत से पाकिस्तान आता था तो लगता था कि किसी गरीब मुल्क से अमीर मुल्क आ गया। उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि अगर परसों विश्वासमत के दौरान उनकी सरकार चली भी जाती है तो उन्हें कोई गम नहीं होगा। हफीज शेख को हरवाकर दबाव बना रहा विपक्ष इमरान ने एक वीडियो का हवाला देकर दावा किया कि उनकी पार्टी के नेताओं को खुलकर 2-2 करोड़ की लालच दी गई। इमरान ने सीनेट चुनाव में सीक्रेट वोटिंग के पक्ष में चुनाव आयोग के सुप्रीम कोर्ट में सहमति देने पर भी हमला बोला। इमरान खान ने सीधे-सीधे कहा कि उनके उम्मीदवार को बिके हुए हुक्मरानों ने हराया है। उन्होंने कहा कि हफीज शेख को हराकर विपक्ष हमपर दबाव बना रहा कि हम भ्रष्टाचारियों को एनआरओ देकर समझौता कर लें। मैं पैसे के लिए राजनीति में नहीं आया इमरान ने कहा कि मैं राजनीति में पैसा कमाने के लिए नहीं आया। मेरे पास पहले से ही इतना पैसा और शोहरत था कि मैं अपनी पूरी जिंदगी अमन चैन से रह सकता था। लेकिन मैंने देश के लिए राजनीति में आने का फैसला लिया। मैं किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचारियों के साथ समझौता नहीं करूंगा। सरकार चली जाए तो कोई गम नहीं इमरान खान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुुए कहा कि मेरे ऊपर सभी विरोधी पार्चियां नो कॉन्फिडेंस की तलवार लटकाएंगी। मैं परसो कॉन्फिडेंस मोशन ले रहा हूं। यह आपका जम्हूरी अधिकार है। अगर आप विरोध करते हैं तो मैं विपक्ष में बैठ जाउंगा, मैं पैसा नहीं बाटूंगा। खुदा से खौफ होना चाहिए। मैं कॉन्फिडेंस वोट लूंगा अपनी असेंबली से। पीडीएम के जितने बड़े बड़े नेता हैं उनको एक पैगाम है कि मेरी पावर चली जाती है तो मुझे क्या फर्क पड़ेगा, न मैनें फैक्ट्रियां बनाई न ही रिश्तेदारों को नौकरी दी है। अवाम को समझाया FATF की ग्रे लिस्ट का मतलब ग्रे लिस्ट का मतलब यह है कि अगर आप उनके नियमों का पालन नहीं करते तो वो आपको ब्लैकलिस्ट में डाल देंगे। जब आप ब्लैकलिस्ट में चले जाएंगे तो देश का रुपया गिर जाएगा। इससे देश में महंगाई बढ़ जाएगी। क्योंकि देश में जो भी सामान बाहर से मंगवाना होगा वो महंगा हो जाएगा। बिजली से लेकर ईंधन के लिए लोगों को ज्यादा पैसा देना होगा। मैं ट्रैवल और सिक्योरिटी पर ही खर्च करता हूं पैसा इमरान खान ने अपने कम खर्चों को लेकर भी अवाम के बीच भावुक अपील की। उन्होंने कहाकि पाकिस्तान बेहद गरीब मुल्क है, इसलिए मैं ट्रैवल और सिक्योरिटी पर पैसे खर्च करता हूं, बाकी सभी खर्च मैं खुद करता हूं। मेरी जिंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगाा अगर में सत्ता से बाहर होता हूं तो। मैं किसी को भी नहीं छोड़ूंगा जबतक मुल्क का एक एक पैसा वापस नहीं आ जाता है तबकत। मेरी जिंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जबतक मैं जिंदा हूं अपनी मुल्क की वतनपर्ती के लिए इनका मुकाबला करता रहूंगा।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2OnucrA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment