Tuesday 30 March 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्लामाबाद पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के कहर से परेशान है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तमाम देशों में पाबंदियां लगाई गई हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि इन पाबंदियों का पालन कराने के दौरान प्रशासन खुद हास्यास्पद गलतियां कर बैठता है। ऐसा ही कुछ इस बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हुआ है। सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर जेल के एक ही सेल में बंद किया दरअसल, पाकिस्तान के एक शहर फालिया में करीब 20 लोगों को कोरोना वायरस SOPs यानी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के लिए जेल में डाल दिया गया, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इन लोगों को एक साथ ही एक ही सेल में डाल दिया गया। यह तस्वीर पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट किया है। सोशल मीडिया पर लोग लेने लगे मजे एक यूजर ने कमेंट किया कि कोरोना अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है, ऐसे में जेल की सेल में उसके होने का सवाल ही नहीं उठता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोरोना कभी भी पाकिस्तान की पुलिस सिक्यॉरिटी और जेल की रेलिंग को नहीं पार कर सकता है। पाकिस्तान में अबतक कोरोना के 6.63 लाख मामले पाकिस्तान में मंगलवार को कोविड-19 के 24 घंटे के अंदर 4,084 नए मामले सामने आए और इससे महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,63,200 हो गई है। वहीं, महामारी से 100 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,356 हो गई है जबकि एक दिन में 2,081 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 600,278 हो गई है। (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3sCgHnl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...