टोक्यो जापान के अरबपति यासुका मीजावा (Yusaku Maezawa) ने Elon Musk की SpaceX के साथ चांद पर जाने की तैयारी की है और इसके लिए वह साफी पैसेंजर्स खोज रहे हैं। यह बात सामने आने के बाद मीजावा के पास आवेदनों की झड़ी लग गई और इसमें सबसे आगे भारतीय हैं। मीजावा ने बताया है कि अब तक कुल 300000 लोग ट्रिप पर जाने की ख्वाहिश जता चुके हैं। सबसे ज्यादा भारतीय मीजावा ने बताया है कि आवेदन करने वाले सबसे ज्यादा लोग भारतीय हैं। इसके बाद अमेरिका, जापान, फ्रांस और फिर ब्रिटेन के लोगों ने इस मिशन पर जाने की ख्वाहिश जताई है। क्रू में शामिल होने के लिए ऐप्लिकेशन 14 मार्च तक दी जा सकेगी और स्क्रीनिंग 21 मार्च तक कर ली जाएगी। इसके बाद ऐप्लिकेंट्स को एक असाइनमेंट दिया जाएगा और फिर इंटरव्यू होगा। फाइनल इंटरव्यू और मेडिकल चेकअप अगे साल मई में होगा। एक हफ्ते की ट्रिप इस पहली प्राइवेट पैसेंजर्स ट्रिप पर इन लोगों को Elon Musk की कंपनी SpaceX लेकर जाएगी। पहले यासुका का प्लान था कि 2023 में हफ्ते भर के इस मिशन पर कलाकारों को ले जाया जाएगा। अब दुनियाभर से लोगों को इससे जुड़ने का मौका दिया जाएगा। यही नहीं, पहले वह ट्रिप पर जाने के लिए एक गर्लफ्रेंड खोज रहे थे लेकिन फिर आइडिया ड्रॉप कर दिया। यासुका SpaceX के नेक्स-जेनरेशन रीयूजेबल लॉन्च वीइकल Starship के साथ इस ट्रिप पर जाने का पूरा खर्चा उठाएंगे। SpaceX पिछले साल नवंबर में चार ऐस्ट्रोनॉट्स को Falcon 9 रॉकेट से इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च कर चुकी है। मस्क और यासुका दोनों की भारी सोशल मीडिया फॉलोइंग है और यासुका का ट्विटर अकाउंट पर जापान में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यासुका ने बताया है कि धरती को देखना और चांद का दूर का हिस्सा देखना ट्रिप की हाइलाइट होंगी।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ro57vq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment